Awantipora Encounter: कश्मीरी पंडित की हत्या करने वाले दो आतंकी ढेर, मुठभेड़ में एक जवान शहीद

Awantipora Encounter: जम्मू-कश्मीर में अवंतीपोरा के पडगामपोरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच सोमवार रात से बुधवार दोपहर तक मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में सेना ने 2 आतंकियों को ढेर कर दिया। इन आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद समेत आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है। इसके साथ ही अन्य आतंकियों की तलाशी अभी भी चल रही है।
अवंतीपोरा में मारे गए पहले आतंकी की पहचान पुलवामा के अकीब मुश्ताक भट्ट और दूसरे एजाज अहमद के रूप में हुई है। अकीब मुश्ताक वही आतंकी था, जिसने दो दिन पहले रविवार को कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की हत्या कर दी थी। अकीब शुरुआत में हिजबुल मुजाहिदीन के लिए काम करता था। अब वह TRF के साथ मिलकर काम कर रहा था।
सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ के दौरान सेना के दो जवान घायल हो गए थे, जिसमें से एक जवान की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, अवंतीपोरा इलाके में और भी आतंकियों के छिपे होने की खबर है। सेना ने इलाके को पूरी तरह से अपने कब्जे में ले लिया है और आतंकियों की तलाश की जा रही है।
#AwantiporaEncounterUpdate: Killed #terrorist identified as Aqib Mustaq Bhat of #Pulwama (A category). He initially worked for HM #terror outfit, nowadays he had been working with TRF. #Killer of late Sanjay Sharma #neutralised: ADGP Kashmir@JmuKmrPolice https://t.co/1EdTeobWYP
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) February 28, 2023
बता दें कि बीते रविवार को पुलवामा इलाके में बैंक गार्ड कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद आतंकियों की पडगामपोरा में छिपे होने की सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को अपने कब्जे में लिया। इसके बाद पुलिस और सुरक्षाबलों की टीमें लगातार आतंकियों की तलाश में जुटी हुई थीं। इसी दौरान आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच सोमवार की रात मुठभेड़ शुरू हो गई थी। जो आज बुधवार तक चली। इस मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS