अयोध्या केस : बहस पूरी करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने जारी की नई तारीख

अयोध्या केस : बहस पूरी करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने जारी की नई तारीख
X
अयोध्या मामले की सुनवाई कर रही सुप्रीम कोर्ट की विशेष खण्डपीठ ने बहस पूरी करने की अपनी पुरानी डेडलाइन को बदलते हुए उसे एकदिन पहले कर दिया। अब अयोध्या मामले से जुड़े सभी पक्षों को अपनी सुनवाई 17 अक्टूबर तक खत्म करनी होगी। पहले ये 18 अक्टूबर तय थी।

अयोध्या मामले की सुनवाई कर रही सुप्रीम कोर्ट की विशेष खण्डपीठ ने बहस पूरी करने की अपनी पुरानी डेडलाइन को बदलते हुए उसे एकदिन पहले कर दिया। अब अयोध्या मामले से जुड़े सभी पक्षों को अपनी सुनवाई 17 अक्टूबर तक खत्म करनी होगी। पहले ये 18 अक्टूबर तय थी।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद को लेकर 5 अगस्त से ही लगातार सुनवाई चल रही है। शुरुआत में हफ्ते के तीन दिन सुनवाई की जाती थी फिर हफ्ते के पांच दिन मामले को सुना जाने लगा, जिसे लेकर मुस्लिम पक्ष ने आपत्ति भी जताई थी। मुस्लिम पक्ष की अपत्तियों को ध्यान में रखते हुए कोर्ट ने कहा था कि जब भी मुस्लिम पक्ष को तैयारी के लिए छुट्टी चाहिए होगी उसदिन सुनवाई नहीं की जाएगी।

पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा कि अगर बहस के लिए इस मामले में डेड लाइन नहीं तय की जाएगी तो मामला लगातार खिंचता चला जाएगा। इसलिए उन्होंने पहले 18 अक्टूबर की तारीख तय की थी। शुक्रवार को इस तारीख में एकदिन की कमी कर दी गई।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story