अयोध्या विवाद: राम मंदिर मुद्दे को लेकर आज अयोध्या में बैठक, 150 साधु-संत होंगे शामिल

भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलने के बाद संत धर्माचार्य राम मंदिर पर भव्य मंदिर बने इसके लिए प्लान बनाने में जुट गए हैं। मोदी की दूसरी पारी में संत धर्माचार्य राम मंदिर निर्माण को लेकर किसी भी प्रकार की चूक नहीं चाहते। यही कारण है कि 3 जून को राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई है।
इसमें विहिप और राम मंदिर से जुड़े साधु-संतों को आमंत्रित किया गया है। इसमें लगभग 150 साधु-संत बैठक में शामिल होंगे। हालांकि राममंदिर पर अंतिम निर्णय 15 जून को संत सम्मेलन में होगा। इसके साथ ही हरिद्वार में होने वाली विश्व हिंदू परिषद की केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल की बैठक राम मंदिर निर्माण की दृष्टि से अहम मानी जा रही है।
अयोध्या के मनीराम दास जी की छावनी में राम जन्मभूमि न्यास अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के नेतृत्व में 3 जून को होने वाली बैठक में संत समिति व न्यास के द्वारा प्रस्ताव रखे जाएंगे। इसका निर्णय महंत नृत्य गोपाल दास के जन्मोत्सव के आखिरी दिन 15 जून को आयोजित संत सम्मेलन में किया जाएगा।
इस बैठक में अयोध्या के संत समिति के अध्यक्ष महंत कन्हैया दास, रामजन्मभूमि न्यास के वरिष्ठ सदस्य डॉ रामविलास दास वेदांती, रामवल्लभा कुंज के अधिकारी राजकुमार दास, दशरथ महल के बिंदुगद्दाचार्य देवेंद्र प्रसादाचार्य, रंगमहल के महंत रामशरण दास, लक्ष्मणकिलाधीश महंत मैथिली शरण दास, बड़ा भक्तमाल के महंत अवधेश दास, महंत राघवाचार्य, महंत वासुदेवचार्य व विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष चंपत राय, केंद्रीय मंत्री राजेंद्र सिंह पंकज पुरुषोत्तम नारायण सिंह शरद शर्मा समेत लगभग 150 साधु-संत बैठक में शामिल होंगे।
पीएम से मिलेगा संतों का दल
बैठक के आयोजक राम जन्मभूमि न्यास वरिष्ठ सदस्य कमल नयन दास ने बताया कि अयोध्या में होने वाले संतों की बैठक व संत सम्मेलन के बाद संतों द्वारा प्रस्ताव पास किया जाएगा। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संतों की एक दल मुलाकात करेगा। उन्हें राममंदिर से संबंधित पारित प्रस्ताव से अवगत कराया जाएगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS