RSS ने राम मंदिर की तरह काशी-मथुरा को लेकर किया ये फैसला, हर व्यक्ति को पढ़ना चाहिए मोहन भागवत का संदेश

RSS ने राम मंदिर की तरह काशी-मथुरा को लेकर किया ये फैसला, हर व्यक्ति को पढ़ना चाहिए मोहन भागवत का संदेश
X
सुप्रीम कोर्ट के राम मंदिर पर फैसला सुनाने के बाद राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) ने काशी-मथुरा को लेकर भी निर्णय लिया है। जिसके बारे में जानकारी आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने दी है।

अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक निर्णय के बाद अब काशी-मथुरा को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। क्योंकि राम मंदिर की तरह काशी और मथुरा भी हिंदू संगठनों की सूची में शामिल रहा है। ऐसे में राम मंदिर फैसले के बाद राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के सर संघ चालक मोहन भागवत ने बड़ा बयान दिया है।

दिल्ली स्थित आरएसएस कार्यालय पर प्रेसवार्ता करते हुए पत्रकारों ने शनिवार को मोहन भागवत से काशी-मथुरा को लेकर योजना के संबंध में सवाल किया। जिसका जवाब देते हुए भागवत ने कहा कि संघ किसी आंदोलन को नहीं करता है। संघ मनुष्य निर्माण का कार्य करता है। उन्होंने कहा कि कुछ ऐतहासिक पृष्ठ भूमि रही जिसके कारण आरएसएस इस आंदोलन में जुड़ गया है। उनके अखिल भारतीय अधिकारी बनने से पहले आरएसएस इस आंदोलन से जुड़ा था। हमेशा यह सिर्फ अपवाद है।

मनुष्य निर्माण से जुड़ जाएंगे

मोहन भागवत ने कहा कि आरएसएस इसके बाद अब पूरी तरह सिर्फ मनुष्य निर्माण के कार्य से जुड़ जाएगा। आंदोलन के विषय कबी भी हमारे विषय नहीं होते। इसके कारण इनके बारे में बात भी नहीं कर सकते। आप लोगों को आज इस संबंध में कई जगह जाना है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story