Ayodhya Live: सुप्रीम कोर्ट में तीसरे दिन भी अयोध्या मामले पर सुनवाई जारी, राम लला के वकील ने रखी ये दलीलें

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद जमीन विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट लगातार सुनवाई कर रहा है। इस सुनवाई को लेकर आज तीसरा दिन है। तीसरे दिन रामलला के वकील कोर्ट में अपनी दलिल पेश कर रहे हैं। मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने निर्मोही अखाड़े का प्रतिनिधित्व करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता से कई सवाल पूछे।
अयोध्या केस लाइव अपडेट (Ayodhya Live Update) -
उन्होंने कोर्ट से आगे कहा कि कोई विवाद नहीं है कि यह भगवान राम का जन्मस्थान है। हिंदू और मुस्लिम दोनों पक्ष विवादित क्षेत्र को जन्मस्थान कहते हैं।
Ram Janmabhoomi-Babri Masjid land dispute case: Senior advocate K Parasaran, lawyer for 'Ram Lalla Virajman', also says in Supreme Court, 'There is no dispute that it is the 'Janmasthan' of Lord Ram. Both Hindu and Muslim side calls disputed area Janmasthan.' https://t.co/mKJh1yEmqf
— ANI (@ANI) August 8, 2019
राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामला पर रामलला के वकील के पराशरन ने कोर्ट में कहा कि जन्मस्थान की सटीक जगह नहीं है, लेकिन इसका मतलब आसपास के इलाकों से भी हो सकता है। वैसे ये पूरा क्षेत्र ही जन्मस्थान है।
Ram Janmabhoomi-Babri Masjid land dispute case: Senior advocate K Parasaran, lawyer for 'Ram Lalla Virajman', says in Supreme Court 'Janmasthan' need not be the exact spot but can also mean the surrounding areas. The whole area is the 'Janmasthan'. pic.twitter.com/BgMTotBGTy
— ANI (@ANI) August 8, 2019
अयोध्या मामले की सुनवाई जारी है। निर्मोही अखाड़ा, रामलला और सुन्नी वक्फ बोर्ड के वकील कोर्ट में मौजूद हैं।
निर्मोही अखाड़ा के बाद रामलला के वकील कोर्ट में अपनी दलील पेश कर रहे हैं।
कोर्ट में सुनवाई शुरू होते ही निर्मोही अखाड़ा ने अपनी दलीलें रखीं और उन्होंने राम मंदिर के निर्माण को हिंदुओं से जुड़ी भावनाएं बताईं। वहीं पुराणिक तथ्यों का जिक्र भी किया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS