अयोध्या: देवी जागरण में हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत और दो घायल, एसएसपी बोले- घटना को दुर्गा पूजा से जोड़ना गलत

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अयोध्या (Ayodhya) के देवकाली इलाके में बीती रात हमलावरों की गोलीबारी (injured) में एक व्यक्ति की मौत हो गई और उसके परिवार की दो लड़कियां घायल हो गईं। एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है और मुख्य आरोपी की पहचान कर ली गई है। कुछ लोग घटना को दुर्गा पूजा (Durga Puja) से जोड़ रहे हैं, जो गलत है। इस बात की जानकारी एसएसपी शैलेश पांडेय (SSP Shailesh Pandey) ने दी है।
A man died & two girls from his family sustained injuries in firing by assailants in Deokali area of Ayodhya last night. One person has been taken into custody & main accused identified. Some people are linking the incident to Durga puja, which is incorrect: SSP Shailesh Pandey pic.twitter.com/P1zuWE2mj5
— ANI UP (@ANINewsUP) October 14, 2021
मिली जानकारी के मुताबिक, बीती रात देवकाली स्थित कोरखाना नील गोदाम (Korkhana Neel Godown) के पास चल देवी जागरण कार्यक्रम (Devi Jagran Program) चल रहा था। इस दौरान रात करीब 10 बजे एसयूवी (SUV) सवार चार हमलावरों ने फायरिंग (opened fire) कर दी। सीने में गोली लगने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी दो बहनें घायल हो गईं। दोनों लड़कियों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर लखनऊ (Trauma Center Lucknow) रेफर कर दिया गया है।
हालांकि, मौके पर मौजूद भीड़ ने एक हमलावर को पकड़ लिया है। जबकि, तीन फरार हो गए। फरार तीनों हमलावरों की तलाश में एसएसपी ने चार टीमें गठित की है। जगह-जगह छापेमारी और घेराबंदी शुरू कर दी गई है। पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं। हमले के पीछे पुरानी दुश्मनी की बात सामने आ रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS