Ayodhya: राम मंदिर का शिलान्यास 5 अगस्त को करेंगे पीएम मोदी हो गया फाइनल, अमित शाह समेत यह नेता होंगे शामिल

Ayodhya: राम मंदिर का शिलान्यास 5 अगस्त को करेंगे पीएम मोदी हो गया फाइनल, अमित शाह समेत यह नेता होंगे शामिल
X
अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास को लेकर केंद्र सरकार की तरफ से तारीख का ऐलान हो गया है। 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर का शिलान्यास करेंगे।

अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास को लेकर केंद्र सरकार की तरफ से तारीख का ऐलान हो गया है। 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर का शिलान्यास करेंगे। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत राजनाथ सिंह और अन्य केंद्रीय मंत्री भी शामिल रहेंगे।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर के भूमि पूजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को शामिल होंगे। उनके साथ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी शामिल होंगे। इसके बाद भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

मिली जानकारी के मुताबिक 5 अगस्त को सुबह 11 बजे से डेढ़ के बीच यह पूरा कार्यक्रम किया जाएगा। इस कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मोहन भागवत और 200 हस्तियां शामिल होंगे। इस पूरे कार्यक्रम के दौरान लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को भी आमंत्रित किया है। यह पूरा कार्यक्रम सोशल डिस्टेंसिंग के तहत किया जाएगा।

कहा जा रहा है कि राम मंदिर के भूमि पूजन के कार्यक्रम को लाइव टेलीकास्ट किया जाए। इसको लेकर विश्व हिंदू परिषद ने सरकार से मांग की है कि 5 अगस्त को होने वाले इस पूरे कार्यक्रम को सभी चैनलों पर टेलीकास्ट किया जाए। ताकि जो लोग इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकते। वह घर बैठे इस पूरे कार्यक्रम को देख सकें।

Tags

Next Story