अयोध्या केस : CJI रंजन गोगोई बोले- 18 अक्टूबर तक फैसले की सुनवाई पूरी नहीं हुई तो फैसले की उम्मीद खत्म

अयोध्या केस : CJI रंजन गोगोई बोले- 18 अक्टूबर तक फैसले की सुनवाई पूरी नहीं हुई तो फैसले की उम्मीद खत्म
X
अयोध्या में राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद मामले में सुप्रीम कोर्ट लगातार सुनवाई जारी है। सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई का 32वां दिन है।

अयोध्या में राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद मामले में सुप्रीम कोर्ट लगातार सुनवाई जारी है। सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई का 32वां दिन है। अयोध्या केस में जब सुनवाई शुरू हुई तो सीजेआई रंजन गोगोई ने अपनी राय रखी।

सीजेआई रंजन गोगोई ने गुरुवार को कहा है कि 18 अक्टूबर तक सभी पक्ष अपनी दलीलें पूरी कर लें। इस इस मामले में देरी हुई तो फैसले की खत्म उम्मीद है। 18 अक्टूबर तक इस केस की सुनवाई खत्म होना जरूरी है। यदि कोर्ट 4 हफ्तों में फैसला दे देता है तो चमत्कार होगा।

सुनवाई के दौरान सीजेआई ने यह भी कहा कि आज का दिन (गुरुवार) को मिलाकर हमारे पास सिर्फ सुनवाई खत्म करने के लिए साढ़े 10 दिन बचे हैं। अयोध्या केस में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान में मीनाक्षी अरोड़ा अपनी दलील पेश करते हुए कहा कि एएसआई की रिपोर्ट में विवादित भूमि के नीचे खुदाई में करीब 50 खंभों पर टिका 3 स्तरीय निर्माण मिला है। जिससे मालूम होत है कि सभी मंजिलें अलग-अलग काल में बनी थी।

मिली जानकारी के मुताबिक अयोध्या मामाले में कोर्ट में सुनवाई के दौरान हिंदू पक्षकारों ने अपनी दलीलें रख दी हैं और मुस्लिम पक्षकार की दलीलें जारी हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story