Ayodhya Ram Mandir: 16 से 24 जनवरी के बीच होगी भगवान राम की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा, PM मोदी को निमंत्रण

Ayodhya Ram Mandir: 16 से 24 जनवरी के बीच होगी भगवान राम की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा, PM मोदी को निमंत्रण
X
Ayodhya Ram Mandir: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे राम मंदिर (Ram Mandir) में अगले साल 16 से 24 जनवरी के बीच भगवान राम की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी। इसके लिए पीएम मोदी को निमंत्रण दिया गया है।

Ayodhya Ram Mandir: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे राम मंदिर (Ram Mandir) में अगले साल के 16 से 24 जनवरी के बीच भगवान राम की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी। यह जानकारी आज यानी बुधवार को सामने आई है। इसको लेकर पीएम मोदी (PM Modi) से समय मांगा गया है कि इस मौके पर वे भी उपस्थित रहें। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि भगवान राम की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा के दौरान पीएम मोदी भी शिरकत करेंगे। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का कहना है कि उस दिन अयोध्या में सिर्फ एक कार्यक्रम होना चाहिए। इसके अलावा उस कार्यक्रम के लिए कोई अन्य मंच नहीं बनाया जाएगा।

इस ऐतिहासिक क्षण के लिए खास कार्यक्रम

सूत्रों की मानें इस दिन किसी भी प्रकार की कोई जनसभा भी आयोजित नहीं की जाएगी। इस कार्यक्रम में अन्य किसी भी राज्यों के मुख्यमंत्री को आमंत्रित नहीं किया जाएगा। इस दौरान सिर्फ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ही उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) के शीर्ष नेता मौजूद रहेंगे। कोशिश यही रहेगी कि इस कार्यक्रम के दौरान करीब 5000 लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा सके। इसके अलावा देश भर में रामलला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के प्रसारण की तैयारी भी चल रही है, ताकि जो लोग अयोध्या नहीं पहुंच सकते, वे इस ऐतिहासिक क्षण को अपने गांव, अपने शहर और अन्य स्थानों से ही देख सकें।

अगस्त 2020 में राम मंदिर का हुआ था भूमि पूजन

राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय (General Secretary Champat Rai) ने बीते 27 जुलाई को कहा था कि ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने पीएम नरेंद्र मोदी को प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण भेजा है। पत्र में लिखा गया है कि अगर पीएम इस समारोह में शामिल होते हैं, तो पूरी दुनिया में देश की अच्छी छवि बनेगी। राय ने आगे कहा कि इस समारोह के लिए 10 हजार लोगों को निमंत्रण पत्र भेजा जाएगा। बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री ने अगस्त 2020 में राम मंदिर का भूमि पूजन किया था।

ये भी पढ़ें...Ram Mandir: युवराज के रूप में यहां विराजमान होंगे रामलला, जानें कब होंगे स्थापित

Tags

Next Story