अयोध्या राम मंदिर को भी नहीं बख्शा ठगों ने, भगवान श्रीराम के नाम पर खा रहे 'मोती'

अयोध्या राम मंदिर को भी नहीं बख्शा ठगों ने, भगवान श्रीराम के नाम पर खा रहे मोती
X
'रामचंद्र कह गए सिया से, ऐसा कलयुग आएगा, हंस चुकेगा दान तुन का, कौआ मोती खाएगा।' 1970 में आई बॉलीवुड फिल्म 'गोपी' के लिए यह गीत लिखने वाले राजेंद्र कृष्णजी ने कभी सोचा नहीं होगा कि कलयुग में इंसान केवल इंसान को ही नही लूटेगा, बल्कि भगवान को भी लूट लेगा। ऐसा ही एक मामला कानपुर से सामने आया है

कानपुर में ठगों ने अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के नाम पर लोगों से भारी चंदा इकट्ठा कर लिया। लोगों को शक न हो, इसलिए ठगों ने दान राशि की नकली रसीदें हुबहू असली रसीदों जैसी छपवा ली थी। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को अंदेशा है कि कानपुर में ऐसे और भी ठग व फर्जी संस्थाएं हो सकती हैं। ऐसे में पुलिस ने ठगों पर शिकंजा कसने के साथ ही लोगों को भी जागरूक करने का निर्णय लिया है ताकि कोई भी अपराधी लोगों की आस्था का फायदा उठाकर उनसे ठगी न कर सके।

विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता रवि प्रताप सिंह ने पुलिस को शिकायत दी थी कि बर्रा थाना क्षेत्र में कुछ लोग अयोध्या राम मंदिर निर्माण के नाम पर ठगी कर रहे हैं। ये लोग चंदा ले रहे हैं और दानकर्ताओं को फर्जी रसीदें दे रहे हैं। रवि प्रताप ने आशंका जताई थी कि अगर इन्हें जल्द रोका नहीं गया तो कई लोग इनकी ठगी का शिकार हो जाएंगे।

कानपुर पुलिस मामला सामने आते ही सतर्क हो गई। पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि इस ठगी में कई लोग शामिल हो सकते हैं। कानपुर पुलिस के एसपी साउथ दीपक बहुकर ने बताया कि अयोध्या राम मंदिर के नाम पर चंदा लेकर नकली रसीदें देने के मामले में दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों की पहचान चंद्रप्रकाश और अशोक के रूप में हुई है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बता दें कि कुछ दिन पहले मुरादाबाद में भी ऐसे ही मामले में चार लोगों पर, जबकि मेरठ में एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। इन्होंने भी राम मंदिर के नाम पर लोगों से चंदा राशि ठग ली थी।

लोग सावधानी बरतें

कानपुर पुलिस ने लोगों से अपील की है कि दानराशि देते समय सतर्कता बरतें। पुलिस इसे लेकर बाकायदा जागरुकता अभियान भी चलाने वाली है ताकि कोई बदमाश लोगों की आस्था का फायदा उठाकर उनसे ठगी न कर सकें। बता दें कि अयोध्या राम मंदिर के लिए लोग दिल खोलकर दान कर रहे हैं। 15 जनवरी मकर संक्रांति से शुरू हुए समपर्ण राशि अभियान के तहत अब तक 1000 करोड़ से ज्यादा दानराशि राममंदिर ट्रस्ट को मिल चुकी है।

Tags

Next Story