अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की तारीख आज हो सकती है तय, अहम बैठक आज

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण शुरू करने की तारीख आज तय हो सकती है। अयोध्या सर्किट हाउस में आज दोपहर लगभग तीन बजे श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की अहम बैठक होगी। इस बैठक में मंदिर के निर्माण की तारीख तय होने की पूरी उम्मीद है। बैठक में मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा भी शामिल होंगे।
जानकरी के लिए आपको बता दें कि मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा के साथ इंजीनियरों का एक दल भी अयोध्या आया हुआ है। वह 16 जुलाई से अयोध्या में ही हैं। राम मंदिर का मॉडल तैयार करने वाले चंद्रकांत सोमपुरा के अलावा उनके बेटे निखिल सोमपुरा भी अयोध्या में ही मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि आज होने वाली मीटिंग में यह भी शामिल हो सकते हैं।
इस महीने के पहले हफ्ते में राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्यगोपाल दास ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र भेजा था। इस पत्र के उन्होंने पीएम मोदी से राम मंदिर निर्माण के शिलान्यास समारोह में शामिल होने की अपील की थी।
आज होने जा रही बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी को निमंत्रण देने पर भी बात हो सकती है। हालांकि अभी तक पीएमओ से औपचारिक या अनौपचारिक तौर पर उनके अयोध्या कार्यक्रम को लेकर कोई बात सामने नहीं आई है। जबकि ट्रस्ट के सदस्य और अयोध्या के संत लगातार पीएम मोदी से अयोध्या आने की अपील कर रहे हैं। आशंका जताई जा रही है अगस्त में अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का काम शुरू हो सकता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS