Ram Mandir: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का समय आया सामने, इस शुभ मुहूर्त में विराजमान होंगे रामलला

Ram Mandir: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का समय आया सामने, इस शुभ मुहूर्त में विराजमान होंगे रामलला
X
Ram Mandir: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन चार चरणों में होगा। इसका शुभ मुहूर्त भी सामने आ गया है। पढ़ें किस शुभ मुहूर्त में रामलला होंगे विराजमान।

Ram Mandir Inauguration Pran Pratishtha Date: रामनगरी अयोध्या के भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए जिस शुभ घड़ी का इंतजार था, उसकी तस्वीर अब साफ हो गई है। दुनिया भर के राम प्रशंसक इस तारीख का इंतजार कर रहे हैं। रामलला के विराजमान होने के बाद उनके दर्शन के लिए हर कोई उत्सुक है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र तेजी से तैयारियां पूरी कर रहा है। रामलला मंदिर के गर्भगृह में विराजमान होंगे। इसका शुभ मूहुर्त भी सामने आ गया है।

प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त

दीपोत्सव और दिवाली के दिन यहां शुभ मुहूर्त में रामलला के लिए दीपक जलाए जाते हैं और प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रार्थना की जाती है। बताया जा रहा है कि 22 जनवरी को अभिजीत मुहूर्त, मृगशिरा नक्षत्र में दोपहर 12:20 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलला का अभिषेक करेंगे। इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य विशिष्ट अतिथि मौजूद रहेंगे।

समारोह को चार चरणों में बांटा

समारोह को अंतरराष्ट्रीय स्वरूप देने के लिए अयोध्या के साकेत निलयम में हुई संघ परिवार की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। ऐसे में समारोह के अभियान को चार चरणों में बांटकर तैयारियों को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गय। रामलला के विराजमान होने के बाद अंतिम चरण शुरू होगा। वहीं, रामनगरी में 14 कोसी परिक्रमा 20 नवंबर यानी आज देर शाम शुरू होगी। इसमें 20 लाख श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है।

मंदिर आंदोलन के कारसेवक भी लेंगे हिस्सा

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें मंदिर आंदोलन के कारसेवक भी हिस्सा लेंगे। साथ ही, कई टोलियां बनाई गई हैं। ये टोलियां 250 जगहों पर बैठकें कर समारोह में ज्यादा से ज्यादा लोगों को शामिल करने की अपील करेंगी। साथ ही, घर-घर संपर्क योजना के तहत 10 करोड़ परिवारों में पूजे जाने वाले रामलला की मूर्ति और अक्षत अर्पित किया जाएगा।

Tags

Next Story