आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा अयोध्या फैसले का स्वागत, अयोध्या में भव्य मंदिर बनाएंगे

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने प्रेसवार्ता की है। उन्होंने कहा कि अयोध्या फैसले का स्वागत, जय पराजय से जोड़कर न देखें। फैसले को जीत-हार से भी जोड़कर न देंखें। अयोध्या में मिलजुल कर भव्य मंदिर बनाएंगे। मोहन भागवत ने कहा कि राम मंदिर की लड़ाई में सहयोग और समर्पण को याद करते हैं। उन्होंने कहा कि सत्य और न्याय के रूप में देखा जाना चाहिए। देशवासियों से अनुरोध है कि विधि और संविधान में रहकर संयमित तरीके से आनंद को व्यक्त करें। उन्होंने कहा कि सरकार से आशा है कि तीन माह में प्रक्रिया को पूरी करेगी। अतीत की सभी बातों को भुलाकर श्री राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण कर कर्तव्यों को पूरा करेंगे।
Mohan Bhagwat,RSS Chief: We welcome this decision of Supreme Court. This case was going on for decades and it has reached the right conclusion. This should not be seen as a win or loss.We also welcome everyone's efforts to maintain peace and harmony in society. #Ayodhyajudgement pic.twitter.com/DtNnliaKEA
— ANI (@ANI) November 9, 2019
पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि पहले सर्व सम्मति से बनाने के प्रयास हुए थे। लेकिन किन्हीं कारणों से बात नहीं बन सकी थी। इसके बाद मामले पर न्यायालय ने निर्णय किया। देर आये हैं लेकिन दुरुस्त आए हैं। वहीं न्यायालय के मस्जिद को जमीन देने के मामले में कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जो निर्णय किया है उसे सरकार पूरा करेगी, हम तो मंदिर बनाएंगे।
श्री रामजन्मभूमि विषय पर सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ मोहन जी भागवत की प्रेस वार्ता https://t.co/Jx69L65h2j
— RSS (@RSSorg) November 9, 2019
उन्होंने कहा कि हम तो वहां पर मंदिर बनाएंगे। उन्होंने कहा कि राम मंदिर को लेकर हमारी इच्छा पूरी हो गई है। वहीं मथुरा-काशी एजेंडे को लेकर कहा कि आरएसएस का काम आंदोलन करना नहीं है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS