मध्यप्रदेश में पुलिस कर्मियों को दिया जा रहा है रोजाना एक काढ़ा, ये है कारण

मध्यप्रदेश में पुलिस कर्मियों को दिया जा रहा है रोजाना एक काढ़ा, ये है कारण
X
भोपाल में कोरोना वायरस से किसी पुलिस जवान को कोई नुकसान न हो, इसलिए अब पुलिस ने आयुर्वेदिक दवाओं वाले काढ़े का इंतजाम किया है। इसका वितरण बुधवार को राजधानी के सभी 90 पॉइंट्स पर किया गया। डीआईजी इरशाद वली ने संबंधित अधिकारियों को इसकी सतत मॉनीटरिंग कर प्रत्येक पॉइंट्स पर यह काढ़ा पुलिस ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों व अधिकारियों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

भोपाल में कोरोना वायरस से किसी पुलिस जवान को कोई नुकसान न हो, इसलिए अब पुलिस ने आयुर्वेदिक दवाओं वाले काढ़े का इंतजाम किया है। इसका वितरण बुधवार को राजधानी के सभी 90 पॉइंट्स पर किया गया। डीआईजी इरशाद वली ने संबंधित अधिकारियों को इसकी सतत मॉनीटरिंग कर प्रत्येक पॉइंट्स पर यह काढ़ा पुलिस ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों व अधिकारियों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बुधवार की सुबह से ही पुलिस स्टाफ अलग-अलग इलाकों में वैन में काढ़ा लेकर लेकर। यह काढ़ा डिस्पोजल गिलासों में बांटा गया। वीर सावरकर पुल पर काढ़ा वितरण का दृश्य हरिभूमि ने अपने कैमरे में कवर किया। यहां काढ़े वाली वैन को लेकर पुलिस कांस्टेबल आलोक शर्मा व उनकी टीम आई थी। खास बात रही कि यहां इस टीम ने पुलिस को तो काढ़ा बांटा ही, सफाई कार्य में लगे नगर निगम के दो कर्मचारियों को भी काढ़ा पीने को दिया।

Tags

Next Story