पीएम नरेंद्र मोदी के लेह योग कार्यक्रम में शामिल होने पर संदेह, आयुष मंत्रालय ने कही ये बात

पीएम नरेंद्र मोदी के लेह योग कार्यक्रम में शामिल होने पर संदेह, आयुष मंत्रालय ने कही ये बात
X
आयुष मंत्रालय ने कहा कि लेह के योग कार्यक्रम (Yoga Day) में पीएम मोदी के शामिल होने पर फिलहाल संदेह जताया जा रहा है।

लेह में 21 जून को योग कार्यक्रम होना था। इसमें पीएम मोदी भी शामिल होने वाले थे। लेकिन कोरोना महामारी के चलते फिलहाल इस कार्यक्रम को लेकर अटकले चल रही है। वहीं, आयुष मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि पीएम मोदी 21 जून को लेह में होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में भाग लेने वाले थे।

लेकिन महामारी के चलते उनकी यात्रा को लेकर संदेह जताया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया था कि मोदी इस बार लेह में होने वाले योग कार्यक्रम में भाग लेंगे। लेकिन अभी के हालात को देखते हुए इस यात्रा पर मुहर लगना मुश्किल नजर आ रहा है।

आयुष सचिव वैद्य राजेश कोटेचा ने कहा कि कोरोना के चलते फिलहाल सभी सार्वजनिक कार्यक्रम पर रोक लगाई जा रही है। जबकि मंत्रालय अधिकारी का कहना है कि पहले फैसला लिया गया था कि मोदी लेह के योगा कार्यक्रम शामिल होंगे।

लेकिन फिलहाल कोरोना के कारण अभी यह तय नहीं हुआ है कि वह लेह जायेंगे या नहीं। हालांकि सरकार का कहना है कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर इस साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस डिजिटल मीडिया मंच पर मनाया जाएगा। सार्वजनिक जैसा कोई कार्यक्रम नहीं होगा।

इस साल के योग दिवस की थीम 'घर पर योग और परिवार के साथ योग' है। सोशल मीडिया के माध्यम से लोग 21 जून को सुबह सात बजे से योग दिवस में शामिल हो सकेंगे।



Tags

Next Story