रिश्तों का खून: दिल्ली में श्रद्धा हत्याकांड के बाद आयुषी की हत्या, ऐसे खुला ट्रॉली बैग में मिली बॉडी का राज

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi Murder) में अभी 27 साल की श्रद्धा वॉल्कर (shraddha murder) हत्याकांड का मामला शांत भी नहीं हुआ है कि अब दिल्ली में एक और बेटी की हत्या हो गई है। 21 साल की आयुषी यादव (ayushi yadav) की हत्या कर दी गई। श्रद्धा की हत्या उसके प्रेमी आफताब पूनावाला ने की थी। दिल्ली के ये दो हत्याकांड दिल दुखा देने वाले हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली की रहने वाली आयुषी यादव की लाश मथुरा जिले में यमुना एक्सप्रेस-वे के किनारे लाल रंग के ट्रॉली बैग में मिली है। शव की पहचान हुई तो दिल्ली की आयुषी यादव निकली। रविवार को मृतक की मां और भाई ने शव की शिनाख्त की। पुलिस ने बताया कि आयुषी की हत्या ऑनर किलिंग का मामला है। पिता ने ही बेटी को गोली मारी थी और फिर शव को सूटकेस में रखकर मथुरा के राया इलाके में फेंक दिया था।
जानकारी के लिए बता दें कि पुलिस ने आरोपी पिता से हिरासत में पूछताछ शुरू कर दी। एसपी सिटी एमपी सिंह का कहना है कि युवती 17 नवंबर की सुबह घर से निकली थी। दूसरे दिन यानी 18 नवंबर को उसका खून से लथपथ शव यमुना एक्सप्रेस-वे के सर्विस रोड पर एक ट्रॉली बैग में मिला। लड़की के सिर, हाथ और पैर पर चोट के निशान थे। सीने में गोली लगी थी। मथुरा पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त के लिए 8 टीमें गठित की थीं। यूपी पुलिस ने दिल्ली एनसीआर में पूछताछ की।
दिल्ली की रहने वाली थी आयुषी यादव
करीब 48 घंटे के बाद मथुरा पुलिस को सफलता तब मिली जब पुलिस को दिल्ली से युवती के परिजनों का फोन आया। परिजनों ने बताया कि मृतक उसकी बेटी आयुषी यादव है, जो दिल्ली के बदरपुर इलाके के गांव मोदबंद की रहने वाली है। परिजन मथुरा स्थित पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। पुलिस ने युवती के परिजनों को फोटो दिखाकर मुलाकात के बाद पूछताछ की। जिसके बाद स्वाट टीम व राया पुलिस मां, भाई और पिता को लेकर मथुरा पहुंची। बच्ची की मां और भाई पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। पुलिस ने कहा कि बेटी को पापा ने ही गोली मारी थी, क्योंकि लड़की बिना बताए घर से चली गई थी और जब घर आई तो पिता ने आपा खो दिया और बेटी की हत्या कर दी। फिलहाल, अभी भी मामले की जांच चल रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS