बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि ने बनायी कोरोना वायरस की दवा, कहा एक हजार मरीजों को कर चुके हैं ठीक

बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि ने बनायी कोरोना वायरस की दवा, कहा एक हजार मरीजों को कर चुके हैं ठीक
X
महामारी कोरोना के इलाज व वैक्सीन के लिए भारत सहित दुनिया भर में शोध चल रहा है। वैज्ञानिक रात-दिन इस काम में जुटे हुए हैं और उम्मीद की जा रही है कि एक साल में वैक्सीन तैयार हो सकती है। इस बीच भारत में आयुर्वेद दवा कंपनी पतंजलि ने दावा किया है कि उसने कोरोना वायरस की दवा बना ली है।

महामारी कोरोना के इलाज व वैक्सीन के लिए भारत सहित दुनिया भर में शोध चल रहा है। वैज्ञानिक रात-दिन इस काम में जुटे हुए हैं और उम्मीद की जा रही है कि एक साल में वैक्सीन तैयार हो सकती है। इस बीच भारत में आयुर्वेद दवा कंपनी पतंजलि ने दावा किया है कि उसने कोरोना वायरस की दवा बना ली है।

संस्थान के प्रमुख वैद्य व सह संस्थापक बालकृष्ण ने कहा है कि पतंजलि ने कोरोना वायरस की दवा बनाने में सफलता हासिल कर ली है। साथ ही दावा किया कि अलग-अलग जगहों में इस दवा को कोरोना संक्रमितों को दिया गया जिसमें 80 फीसदी लोग बीमारी से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। उनका दावा है कि अब तक इस दवा से 1000 से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं।

उन्होंने कहा कि पतंजलि शोध संस्थान के सैकड़ों वैज्ञानिकों ने जनवरी से ही इस पर काम करना शुरू कर दिया था। कड़ी मेहनत के बाद वे दवा बनाने में सफल हो गए। आचार्य ने कहा कि यह दवा शास्त्रों, वेदों को पढ़कर और उसमें विज्ञान का फार्मूला डालकर इस दवा का इजाद किया गया है। इस दवा का सफल मानव परीक्षण भी हो गया है।

Tags

Next Story