बड़ी खबर: एलोपैथी कॉन्ट्रोवर्सी पर बाबा रामदेव ने दिया बड़ा बयान, बोले- अब खत्म करना चाहता हूं विवाद

योग गुरु बाबा रामदेव ने आखिरकार एलोपैथी विवाद में फंसने के बाद बड़ा बयान दिया है। उन्होंने एक मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान कहा कि मैंने उस समय भी अपना बयान वापस लिया और अब भी मैं अपने उस बयान पर खेद व्यक्त करता हूं और क्षमा मांगता हूं। इससे पहले आज डॉक्टरों ने बाबा रामदेव के खिलाफ 1 जून को डॉक्टर दिवस के मौके पर देशभर में काला दिवस मनाने का ऐलान किया था।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान रामदेव ने कहा कुछ लोग इस विवाद को अनावश्यक तूल दे रहे हैं। वह लोग आत्ममंथन करें। साथ ही उन्होंने अपील करते हुए कहा कि अब हम सबको मिलकर भलाई का काम करना चाहिए। हम लोगों तक इलाज पहुंचाएंगे। चाहे योग हो, आयुर्वेद हो, एलोपैथी हो, होम रेमेडीज हो। आम लोगों तक इलाज पहुंचेंगे।
उसके बाद बाबा रामदेव ने कहा कि सभी को इस राष्ट्र और गांव के अंतिम आदमी के बारे में सोचना होगा। हमें उन मध्यवर्ग के बारे में सोचना होगा, जो इलाज के लिए लाखों रुपए खर्च नहीं कर पाते हैं। मैं आज और अभी इस विवाद को ईमानदारी और दिल से खत्म करना चाहता हूं।
उन्होंने आगे कहा कि मैं डॉक्टर के अपमान के सवाल पर कहना चाहता हूं मैंने जिस किसी का भी अपमान किया हो, मैं उनका अपमान नहीं करना चाहता था। किसी के अपमान करने का प्रश्न मैंने उठाया ही नहीं। यह एलोपैथी के अनादर करने का संघर्ष नहीं है। मैं अपने उस बयान पर खेद व्यक्त करता हूं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS