Reaction: बाबरी विध्वंस मामले पर बोले इकबाल अंसारी- हम फैसले का सम्मान करते हैं, जानें अन्य नेताओं ने क्या कहा

Reaction: बाबरी विध्वंस मामले पर बोले इकबाल अंसारी- हम फैसले का सम्मान करते हैं, जानें अन्य नेताओं ने क्या कहा
X
बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी ने सभी आरोपियों के बरी होने पर कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है।

28 साल पहले अयोध्या में बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में आए फैसले ने सभी को चौंका दिया है। सीबीआई जज सुरेंद्र कुमार यादव ने 1992 के बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सभी 32 आरोपियों को बरी कर दिया है। कोर्ट ने माना कि विध्वंस पूर्व नियोजित नहीं था और सबूत मजबूत नहीं हैं। सीबीआई का फैसला आने के बाद इकबाल अंसारी लेकर कई नेताओं ने कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी ने इस मसले पर कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। वहीं केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले पर फैसला आने के बाद भाजपा के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी के घर का दौरा किया। उन्होंने भी फैसले का स्वागत किया।

इसके अलावा भाजपा नेता राम माधव ने बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि जीत सच की है। कोर्ट ने साजिश मामले में बरी कर दिया। हमारे देश के कुछ सबसे सम्मानित नेताओं के खिलाफ एक दुर्भावनापूर्ण मामला 3 दशकों के बाद आया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी कोर्ट के फैसले का स्वागत किया और कहा कि न्याय की जीत हुई है।

इसके अलावा शिवसेना ने भी बाबरी मामले पर अपना पक्ष रखा है। शिवसेना नेता संजय राउत ने भी कोर्ट के फैसले का स्वागत किया और कहा कि इस फैसले का पिछले 28 सालों से इंतजार था। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और पूरी शिवसेना ने फैसले का स्वागत किया।

Tags

Next Story