Badaun Gangrape: मुख्य आरोपी महंत सत्यनारायण पर पुलिस ने रखा इनाम, अब STF करेगी पूरे मामले की जांच

Badaun Gangrape: उत्तर प्रदेश के बदायूं गैंगरेप मामले पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मुख्य पुजारी की तलाश की जा रही है। पुलिस ने मुख्य आरोपी पर इनाम घोषित कर दिया है। मुख्य आरोपी का नाम महंत सत्यनारायण बताया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्य आरोपी महंत सत्यनारायण पर पुलिस ने 50 हजार का इनाम रखा है। वहीं उघैती के थाना प्रभारी राघवेंद्र को सस्पेंड कर दिया गया है। इस मामले में अभी तक दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुजारी पर एनएसए धारा लगाकर कार्रवाई की जाएगी। इस मामले की पूरी जांच अब एसटीएफ को सौंपी जाएगी। हाथरस मामले की भी एसटीएफ ही जांच कर रही है।
जानकारी के लिए बता दें कि सरकार जिला पुलिस के साथ इस मामले की जांच के लिए एसटीएफ को जिम्मेदारी देगी। वहीं मुख्य आरोप पर एनएसए लगाकर कार्रवाई के आदेश योगी सरकार ने दे दिए हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बदायूं गैंगरेप मामले की जांच एसटीएफ को सौंपी है। इस मामले में पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा है। सरकार ने जरूरत के आधार पर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामला चलाए जाने की भी मंज़ूरी दी है। वहीं सीएम ने मामले की एडीजी से रिपोर्ट भी मांगी है।
परिवार ने पुलिस पर उठाए सवाल
बता दें कि बदायूं में 50 साल की आंगनबाड़ी सहायिका की पूजारी समेत 3 लोगों ने गैंगरेप के बाद हत्या कर दी। ये मामला बीते रविवार का बताया जा रहा है। गैंगरेप के बाद हत्या में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ऐसे में पुलिस पर आरोप है कि उसने हत्या के 48 घंटे बाद पोस्टमॉर्टम करवाया। जिसके बाद सीएम योगी ने जांच रिपोर्ट के साथ एडीजी को तलब किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS