UP Road Accident: बदायूं में स्कूल बस और वैन की टक्कर, पांच बच्चों समेत ड्राईवर की मौत, 15 घायल

School Bus-Van Accident In Badaun: उत्तर प्रदेश के बदायूं के म्याऊं क्षेत्र में आज सुबह स्कूल बस और वैन की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई। इसमें पांच स्कूली बच्चों की मौत हो गई। हादसे में बस ड्राइवर की भी जान चली गई। साथ ही, कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची।
घटना के बाद डीएम मौके पर पहुंचे
हादसे की सूचना मिलने के बाद डीएम मनोज कुमार और एसएसपी डॉ ओपी सिंह मौके पर पहुंचे। डीएम ने कहा कि म्याऊं थाना क्षेत्र में स्कूल बस और वैन की टक्कर हुई है। प्रशासन ने सभी घायल बच्चों के बेहतर इलाज के निर्देश दे दिए हैं। मृतक बच्चों में एक छात्रा भी शामिल है।
पुलिस के द्वारा प्रारंभिक जांच में सामने आया कि कस्बा म्याऊं स्थित एसआरपीएस स्कूल की वैन और सत्यदेव इंटर कॉलेज की बस गांवों से बच्चों को लेकर निकली थी। तभी नवीगंज के पास दोनों टकरा गईं। हादसे के समय दोनों वाहनों की रफ्तार ज्यादा थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बच्चों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बच्चों को गाड़ियों से बाहर निकाला।
परिजनों में आक्रोश
बच्चों के परिवारजनों और आसपास के गांवों से जुटी भीड़ काफी आक्रोश में नजर आ रही थी। लोगों के गुस्से को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। घटना स्थल पर भारी भीड़ को संभालने के लिए दातागंज और उसावां पुलिस को भी बुला लिया गया है। वहीं, म्याऊं पीएचसी पर इकट्ठा भीड़ पर काबू पाने के लिए अलापुर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। घायल बच्चे जिला अस्पताल पहुंचे तो भीड़ के साथ परिवार के लोग भी जिला अस्पताल पहुंच गए हैं और हर तरफ कोहराम मच गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS