बाहुबली के डायरेक्टर हुए कोरोना संक्रमित, ट्वीट के जरिए दी जानकारी

बाहुबली के डायरेक्टर एसएस राजामौली कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि वो और उनके परिवार के बाकी सदस्य घर पर ही क्वारंटाइन में रहेंगे।
टेस्ट में पाए गए संक्रमित
राजामौली ने कहा कि उन्हें कुछ दिनों से हल्का बुखार था। लेकिन वो भी ठीक हो गया। एहतियात के लिए जब उन्होंने कोरोना की जांच करवाई तो टेस्ट में वो पॉजिटिव पाए गए। उन्होंने कहा कि उनमें कोरोना के हल्के लक्षण पाए गए हैं। इसके बाद डॉक्टर ने उन्हें और उनके परिवार के बाकी सदस्यों को घर पर क्वारंटाइन रहने की सलाह दी।
बरत रहे सावधानी
राजामौली ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि हमलोग अब ठीक हैं। हममे कोरोना के कोई लक्षण भी नहीं हैं। लेकिन सुरक्षा के लिहाज से हम कोरोना से जुड़ी सभी तरह की गाइडलाइन को फोलो कर रहे हैं।
साथ ही उन्होंने प्लाज्मा डोनेट करने की भी इच्छा जाहिर की। उन्होंने कहा कि ठीक होकर वो अपना प्लाज्मा डोनेट करेंगे और दूसरे लोगों की मदद करेंगे। बता दें कि राजामौली लगातार प्लाज्मा डोनेशन पर अपनी प्रतिक्रिया देते रहे हैं। साथ ही वो इस बारे में दूसरों को भी जागरूक करते हैं।
All of us are feeling better with no symptoms but are following all precautions and instructions...
— rajamouli ss (@ssrajamouli) July 29, 2020
Just waiting to develop antibodies so that we can donate our plasma... 🙂🙂💪🏼💪🏼
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS