बजरंग दल का फरमान- गरबा और डांडिया में 'गैर-हिंदू' करते हैं महिलाओं को परेशान, आधार कार्ड जांच कर दें प्रवेश

बजरंग दल (Bajrang Dal) ने शनिवार को त्योहार सीजन में ऐसा फरमान सुना दिया है जिससे विवाद हो सकता है। हैदराबाद में बजरंग दल ने गरबा और डांडिया आयोजकों से कहा है कि 'गैर-हिंदुओं' की पहचान के लिए प्रवेश के दौरान आधार कार्ड (Aadhar Card) की जांच अनिवार्य की जाए। आधार कार्ड जांच के बाद ही कार्यक्रम में प्रवेश दिया जाए। ताकि इससे आयोजन में गैर-हिंदुओं का प्रवेश रोका जा सके।
मीडिया रिपोट्स के मुताबिक बजरंग दल ने आयोजकों को पत्र लिखा है। इस पत्र में दावा किया गया है कि पिछले कई वर्षों के दौरान, गैर-हिंदू युवा गरबा और डांडिया कार्यक्रमों में प्रवेश कर महिला प्रतिभागियों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं। यह युवा उन लोगों के साथ मारपीट भी करते हैं जो कथित पीड़ितों के बचाव में आगे आते हैं।
Check Aadhar Card during entry to identify 'non-Hindus': Bajrang Dal to Garba, Dandiya organisers in Hyderabad
— ANI Digital (@ani_digital) September 29, 2019
Read @ANI story l https://t.co/mXUKdkcUlr pic.twitter.com/FS8IiDlsbO
इस पर हो सकता है विवाद
नवरात्रों की शुरुआत से ही देश गरबा और डांडिया का आयोजन किया जाता है। इन कार्यक्रमों में महिलाएं और पुरुष दोनों मिलकर नृत्य करते हैं। वहीं अन्य समुदाय के लोग भी दुर्गा पूजा के दौरान डांडिया समारोह में हिस्सा लेकर भाईचारे की मिसाल पेश करते हैं। ऐसे में बजरंग दल का बयान विवाद का रूप ले सकता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS