Monu Manesar Arrested: मोनू मानेसर को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा, नूंह हिंसा से है कनेक्शन

Monu Manesar Arrested: नासिर-जुनैद हत्याकांड के आरोपी बजरंग दल के सदस्य मोनू मानेसर की पुलिस को कई महीनों से तलाश थी। अब पुलिस की तलाश खत्म हो गई है। हरियाणा पुलिस ने उसे आज अरेस्ट कर लिया है। सोशल मीडिया पर इसको लेकर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ पुलिस अधिकारी सादे कपड़े में मानेसर को गिरफ्तार कर ले जा रहे हैं। हालांकि, पुलिस ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
जुनैद-नासिर हत्याकांड का आरोपी
28 वर्षीय मोनू मानेसर को दो पशु व्यापारियों, जुनैद और उसके चचेरे भाई नासिर के अपहरण और हत्या में नामित (21 अन्य लोगों के साथ) होने के बावजूद पांच महीने से अधिक समय तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका, जिनके जले हुए शव 16 फरवरी को राजस्थान के भिवानी में एक जली हुई कार में पाए गए थे। राजस्थान पुलिस ने मामले में आरोप पत्र दायर किया और मोनू मानेसर को आरोपी बनाया।
राजस्थान-हरियाणा पुलिस का संपर्क
भरतपुर के एसपी मृदुल कछावा ने कहा कि हमें जानकारी मिली है कि हरियाणा पुलिस ने मोनू मानेसर को गिरफ्तार कर लिया गया है, जो नासिर और जुनैद (लिंचिंग) मामले में वांछित था। हरियाणा पुलिस अपनी आगे की प्रक्रिया को अंजाम दे रही है और हमारे अधिकारी उनके संपर्क में हैं। जब उनकी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, फिर हमारी जिला पुलिस अपनी प्रक्रिया शुरू कर देगी।
#WATCH | Rajasthan | SP Bharatpur, Mridul Kachawa says, "We have received information that Haryana Police has detained Monu Manesar, who is wanted in Nasir and Junaid (lynching) case. Haryana Police is carrying out its further procedure and our officers are in contact with them.… https://t.co/3l068yqDCg pic.twitter.com/Dmh3n36tds
— ANI (@ANI) September 12, 2023
मोनू मानेसर ने भिवानी दोहरे हत्याकांड और नूंह हिंसा में आरोपों से बार-बार इनकार किया है। नूंह में एक जुलूस के दौरान हुई सांप्रदायिक झड़पों के केंद्र में अपना नाम आने के बाद मानेसर ने दावा किया कि वह वहां मौजूद नहीं था। साथ ही, किसी भी तरह का कोई विवादित भाषण भी नहीं दिया, जिसके कारण हिंसक सांप्रदायिक झड़पें हुईं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS