Mosque Dispute: बजरंग दल ने की मांग, श्रीरंगपटना की मस्जिद का हो सर्वे, मंदिर का किया दावा

Mosque Dispute: बजरंग दल ने की मांग, श्रीरंगपटना की मस्जिद का हो सर्वे, मंदिर का किया दावा
X
अब कर्नाटक में एक मस्जिद के सर्वे की मांग बजरंग दल (Bajrang Dal) के द्वारा की गई है। अभी ज्ञानवापी, मथुरा ईदगाह और कुतुब मीनार पर सर्वे की मांग पहले ही याचिका डाली जा चुकी हैं।

देश में मस्जिद विवादों (mosque disputes) का सिलसिला जारी है। इसी बीच अब कर्नाटक में एक मस्जिद के सर्वे की मांग बजरंग दल (Bajrang Dal) के द्वारा की गई है। अभी ज्ञानवापी, मथुरा ईदगाह और कुतुब मीनार (Gyanvapi, Mathura Shahi Mosque Eidgah and Qutub Minar) के सर्वे का बवाल थमा भी नहीं है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कर्नाटक की बजरंग दल की इकाई ने मांड्या जिले के श्रीरंगपट्टनम स्थित जामिया मस्जिद का सर्वे कराने की मांग की है। दावा किया जा रहा है कि श्रीरंगपट्टनम स्थित जामिया मस्जिद को मंदिर बताया जा रहा है।

हिंदू संगठन मानते हैं अयोध्या

बीते दिनों भी हिंदू संगठनों ने ज्ञानवापी मस्जिद की तरह ही इस जामिया मस्जिद को भी मंदिर तोड़कर निर्माण का दावा किया। हिंदू कार्यकर्ता श्रीरंगपटन को कर्नाटक की अयोध्या मानते हैं। उन्होंने आगे दावा किया कि 1784 में मंदिर को नष्ट कर दिया गया था। हिंदू कार्यकर्ताओं द्वारा उठाए जा रहे इस मुद्दे के साथ, पार्टी का लक्ष्य इस क्षेत्र में समृद्ध चुनावी सफलता हासिल करना है।

Tags

Next Story