अहमदाबाद में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस दफ्तर पर पोती काली स्याही, लिखा- हज हाउस, जानें पूरा मामला

गुजरात (Gujarat) में आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2022) के मद्देनजर सियासत (Politics) गर्म होती जा रही है। अहमदाबाद (Ahmedabad) में बजरंग दल (Bajrang Dal) के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय (Congress Office) में हंगामा किया। इन कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस मुख्यालय पर पोस्टरों और बैनरों को काली स्याही से पोत दिया। साथ ही, कार्यालय की दीवार पर हज हाउस (Haj House) लिख दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश ठाकोर ने एक बयान दिया था, जिससे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का पारा चढ़ गया। आरोप है कि जगदीश ठाकोर ने बयान में कहा था कि देश की तिजोरी और सम्पत्ति पर पहला अधिकार अल्पसंख्यकों का है। इसी बयान से गुस्साए बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार की रात अहमदाबाद स्थित कांग्रेस दफ्तर पर हमला बोल दिया। उन्होंने बैनर और पोस्टर पर काली स्याही पोत दी। साथ ही हरे हंगे के बैनर और स्टीकर चिपका दिए, जिस पर हज हाउस हज हाउस लिखा है।
बजरंग दल प्रवक्ता का कहना है कि कांग्रेस मुस्लिमों की पार्टी है। कांग्रेस देश की तिजोरी और सम्पत्ति पर पहला अधिकार अल्पसंख्यकों का बताती आ रही है। इसी वजह से हमने उसके दफ्तर का नाम हज हाउस रखा है। विश्व हिंदू परिषद के नेता विनोद बंसल का कहना है कि तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी ऐसा ही बयान दिया था। अब जगदीश ठाकोर ने भी ऐसा ही बयान दिया है। कांग्रेस के चेहरे को बेनकाब करना जरूरी है।
उधर, कांग्रेस की ओर से भी अभी तक इस मामले पर प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। बता दें कि कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस दफ्तर का उद्घाटन किया था। गुजरात में इसी साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव होना है। बीजेपी और कांग्रेस समेत आम आदमी पार्टी ने भी चुनाव लड़ने की तैयारियां शुरू कर रखी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS