Mumbai में बकरे को लेकर बवाल, किसी ने पढ़ी Hanuman Chalisa तो किसी ने लगाए जय श्रीराम के नारे

Mumbai में बकरे को लेकर बवाल, किसी ने पढ़ी Hanuman Chalisa तो किसी ने लगाए जय श्रीराम के नारे
X
Eid-Ul-Adha 2023: मुंबई (Mumbai) की एक सोसायटी में कुर्बानी के लिए लाए गए बकरे को लेकर जमकर बवाल हुआ है। बकरे के विरोध में कुछ लोगों ने हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) पढ़ी तो कुछ लोगोें ने जय श्रीराम (Jai Shri Ram) के नारे लगाए। जानें पूरा मामला...

Eid-Ul-Adha 2023: महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजधानी मुंबई (Mumbai) के मीरा रोड स्थित एक सोसायटी में बकरीद के लिए बकरा लाने पर जमकर हंगामा हुआ। माला जेपी इंफ्रा सोसायटी का है, जहां रहने वाले लोगों ने बकरे को लेकर खूब बवाल किया। कभी हनुमान चालीसा पढ़ा तो कभी जय श्रीराम के नारे लगाए गए। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर मामले को शांत कराया।

सोसायटी के लोगों और पुलिस के बीच हुई नोक-झोंक

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मीरा रोड इलाके में मोहसिन शेख नाम का युवक बकरीद मनाने के लिए दो बकरे खरीदकर घर ले आया। जैसे ही इस बात की जानकारी सोसायटी के लोगों को हुई, सभी लोग सोसायटी के बाहर जमा होकर बकरा को बाहर ले जाने के लिए कहने लगे। ऐसा नहीं होने पर लोग विरोध-प्रदर्शन पर उतर आए। कुछ लोग हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ने लगे तो कुछ ने जय श्रीराम के नारे में लगाए। जैसे ही मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को मिली, भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझा कर उनका गुस्सा शांत कराया, हालांकि सोसायटी के लोगों और पुलिस के बीच हल्की नोक-झोंक भी हुई।

सोसायटी में रहते हैं करीब 250 मुस्लिम परिवार

बकरा लाने वाले मोहसिन का कहना है कि इस सोसायटी में करीब 250 मुस्लिम परिवार रहते हैं और हर साल बिल्डर हमें बकरा रखने के लिए जगह देता था, लेकिन इस बार बिल्डर का कहना था कि हमारे पास जगह नहीं है। इसके लिए आप अपनी सोसायटी से बात कीजिए। इसके बाद उन्होंने सोसायटी से भी बकरा रखे जाने के लिए जगह मांगी, लेकिन सोसायटी की तरफ से भी जगह नहीं दी गई।

Also read: Eid al-Adha 2023: इस वर्ष कब मनेगा बकरीद का त्योहार, क्या है धार्मिक कैलेंडर का सही समय

सोसायटी में कुर्बानी देने पर होगा केस: पुलिस

मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के अधिकारियाें का कहना है कि नियम के मुताबिक सोसायटी में कुर्बानी नहीं दी जा सकती है और हम ऐसा करने भी नहीं देंगे। अगर ऐसा किया जाएगा तो हम केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार करेंगे, लेकिन सोसायटी में ऐसा कोई नियम नहीं है कि कोई आदमी बकरा घर मे ला सकता है। फिर भी हम दूसरे लोगों की भावना को देखते हुए बकरा को यहां से ले जाने के लिए कहेंगे।

Also read: Eid-ul-Adha 2023: भारत में कब मनाई जाएगी बकरीद, जानें इस दिन बकरे की कुर्बानी देने के पीछे का रहस्य

Tags

Next Story