Bal Gangadhar Tilak Death Anniversary 2023: बाल गंगाधर तिलक की पुण्यतिथि आज, Motivation से भर देंगे ये Quotes

Bal Gangadhar Tilak Death Anniversary 2023: बाल गंगाधर तिलक की पुण्यतिथि आज, Motivation से भर देंगे ये Quotes
X
बाल गंगाधर तिलक (Bal Gangadhar Tilak) की मृत्यु 1 अगस्त 1920 को हो गई थी। तब से हर साल एक अगस्त को उनकी पुण्य तिथि मनाई जाती है। बाल गंगाधर तिलक को लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक के नाम से भी जाना जाता है।

Bal Gangadhar Tilak Death Anniversary 2023 : बाल गंगाधर तिलक (Bal Gangadhar Tilak) की मृत्यु 1 अगस्त 1920 को हो गई थी। तब से हर साल एक अगस्त को उनकी पुण्य तिथि मनाई जाती है। बाल गंगाधर तिलक को लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक के नाम से भी जाना जाता है। वह भारतीय राष्ट्रवादी, समाज सुधारक, स्वराज के अनुयायी और स्वतंत्रता सेनानी थे। उन्हें अंग्रेजों ने 'Father of Indian Unrest' की उपाधि दी थी। वह भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका निभाने वाले और सबसे सक्रिय नेता थे। उन्हें महात्मा गांधी और सरदार वल्लभभाई पटेल जैसे बाद के नेताओं के मागदर्शन करने के लिए जाना जाता है। आज हम आपको उनके कुछ वचनों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें पढ़कर आप प्रेरणा से भर जाएंगे।

1- आजादी मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है ....और इसे मैं लेकर रहूंगा..... मुझे ये जरूर चाहिए.....!

2-स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूंगा......!!

3-यदि हम किसी देश के इतिहास को अतीत में खोजते हैं, तो हम अंततः मिथकों और परंपराओं के दौर में पहुंचते हैं जो अंततः अभेद्य अंधकार में लुप्त हो जाते हैं।

4- ''समस्या ये नहीं है कि संसाधनों या क्षमता की कमी है, बल्कि इच्छाशक्ति की कमी है......।

5 -यह प्रोविडेंस की इच्छा हो सकती है कि मैं जिस उद्देश्य का प्रतिनिधित्व करता हूं वह मेरे स्वतंत्र रहने की तुलना में मेरे कष्टों से अधिक समृद्ध हो

6-यदि भगवान छुआछूत को मानते हैं तो मैं उन्हें भगवान नहीं कहूंगा।

7- हमारा देश एक ऐसे वृक्ष की तरह है...जिसका मूल तना 'स्वराज्य' है और शाखाएं स्वदेशी और बहिष्कार हैं..।

8- 'आलसी व्यक्तियों के लिए भगवान अवतार नहीं लेते... वह मेहनती व्यक्तियों के लिए ही अवतरित होते हैं, इसलिए आप कार्य करना शुरू करें।''

ये भी पढ़ें- Nuh Hinsa : हरियाणा के कई जिलों में धारा 144 लागू


Tags

Next Story