Aamir Khan not absconding: ओडिशा ट्रेन हादसे का संदिग्ध आमिर खान नहीं हुआ फरार, अधिकारी बोले- CBI के रडार पर

Aamir Khan not absconding: ओडिशा ट्रेन हादसे (odisha train accident) को घटित हुए 18 दिन हो गए हैं, लेकिन इसको लेकर विवाद अभी तक जारी है। आए दिन इस हादसे को लेकर कुछ न कुछ नया खुलासा होता रहता है। अब इस मामले में नया खुलासा हुआ है। सुबह खबर आई थी कि हादसे का संदिग्ध आमिर खान अपने परिवार के साथ फरार (amir khan absconding with family) हो गया है, वहीं कुछ समय बाद ही रेल अधिकारी ने बयान देकर कहा कि जिन भी अधिकारियों और कर्मचारियों पर CBI को शक है, वे उनकी निगरानी में सुरक्षित स्थानों पर मौजूद हैं। उधर, ट्विटर यूजर्स की बात करें तो वे न केवल आमिर खान पर निशाना साध रहे हैं, बल्कि इस ट्रेन हादसे के लिए रेल मंत्री का इस्तीफा मांगने वाले विपक्ष पर भी हमला बोल रहे हैं।
आमिर खान को बताया जा रहा बालासोर ट्रेन हादसे का जिम्मेदार
बताया जा रहा है कि उड़ीसा के बालासोर ट्रेन हादसे के लिए सोरो सेक्शन सिग्नल जूनियर इंजीनियर आमिर खान जिम्मेदार हैं। इसको लेकर केंद्रीय जांच ब्यूरो ने बीते दिन आमिर के घर को सील (aamir's house sealed) कर दिया है। इससे पहले ही जांच एजेंसी ने आमिर से पूछताछ की थी, लेकिन कुछ समय बाद वापस आकर घर सील कर दिया था। इसके बाद से खबर उड़ी कि आमिर खान अपने परिवार समेत फरार हो गया है। इसके चलते ट्विटर पर बालासोर ट्रेन हादसे की हैशटेग के साथ आमिर खान ट्रैंड करने लगा। कई यूजर्स ने तो इसे सांप्रदायिक एंगल तक दे दिया। बवाल बढ़ता देख रेलवे के एक अधिकारी मीडिया के समक्ष आए और कहा कि सीबीआई को इस मामले में जिन भी कर्मचारियों और अधिकारियों पर शक है, वे उनकी निगरानी में मौजूद हैं। हालांकि इस अधिकारी ने आमिर खान के नाम का विशेष जिक्र नहीं किया है।
यूजर्स बोले- आमिर का नाम सामने आने के बाद विपक्ष क्यों चुप
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्विटर यूजर्स जहां आमिर खान पर निशाना साध रहे हैं, वहीं विपक्ष पर हमला बोल रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि ट्रेन हादसे के बाद विपक्ष ने जांच के बिना ही रेल मंत्री से इस्तीफे की मांग करनी शुरू कर दी थी, लेकिन आमिर खान का नाम सामने आने के बाद से विपक्ष क्यों चुप है। वहीं कुछ मुस्लिम समुदाय से जुड़े यूजर्स का कहना है कि अगर वो सच में दोषी है तो उसे सख्त से सख्त सजा देनी चाहिए क्योंकि ऐसी घटनाओं से ही हिंदु मुस्लिम भाइचारा बिगड़ता है।
12 पार्टियों ने किया था राजभवन के समक्ष प्रदर्शन
ट्रेन हादसा दो जून को हुआ था और 5 जून को विपक्ष की कुल 12 पार्टियों ने राजभवन के सामने धरना प्रदर्शन किया था। इस दौरान नेताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि सीबीआई जांच को खारिज कर दिया गया है, ऐसे में हादसे से पीड़ितों और प्रभावित परिवारों को उचित न्याय नहीं मिलेगा। इसलिए विपक्ष ने निष्पक्ष जांच के लिए विशेष जांच दल केंद्रीय एसआईटी से जांच कराने की मांग की थी। इसके साथ ही विपक्ष ने धरना देते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस्तीफे की भी मांग की थी।
विपक्षी नेताओं का कहना था कि इससे पहले भी कई बार भीषण रेल हादसे हो चुके हैं। ऐसे में उस कार्यकाल में रेल मंत्री का पद जिसके पास भी रहा, उन्होंने हादसे की जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, इसलिए अश्विनी वैष्णव को भी अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
रेल हादसे में अब तक 292 लोगों की मौत
बता दें कि बीते दिन जिन विपक्षी दलों ने 5 जून को राजभवन के सामने धरना प्रदर्शन किया उनमें कांग्रेस, सीपीआई, सीपीआई (M), सीपीआई-एमएल (Liberation), आम आदमी पार्टी (AAP), अखिल भारतीय फॉरवर्ड ब्लॉक, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल, सोशलिस्ट पार्टी सहित कुल 12 पार्टियां शामिल थी। ओडिशा रेल हादसे की गिनती अभी तक के सबसे बड़े हादसे में किया जा रहा है। बता दें कि इस हादसे में अब तक 292 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा एक हजार से अधिक लोग घायल हैं। सरकार की ओर से इस हादसे में पीड़ित लोगों के लिए मुआवजे का ऐलान किया गया है।
ये भी पढ़ें...Balasore Train Accident में संदिग्ध जेई आमिर खान फरार, सीबीआई ने किया घर सील, जानें कौन है आमिर खान
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS