Balasore Train Accident: CBI पूछताछ के बाद सिग्नल JE फरार, घर सील, जानें कौन है आमिर खान

Balasore Train Accident: CBI पूछताछ के बाद सिग्नल JE फरार, घर सील, जानें कौन है आमिर खान
X
Balasore Train Accident: बालासोर रेल हादसे में एक नया मोड़ सामने आया है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने सोमवार को बालासोर में सोरो सेक्शन सिग्नल जूनियर इंजीनियर (Junior Engineer) आमिर खान के घर को सील कर दिया। सीबीआई की टीम ने उससे पूछताछ की थी। इसके बाद वह परिवार के साथ फरार हो गया है।

Balasore Train Accident: ओडिशा ट्रिपल ट्रेन हादसा (Odisha Train Accident) मामले में एक नई जानकारी सामने आई है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने सोमवार को बालासोर में सोरो सेक्शन सिग्नल जूनियर इंजीनियर (Junior Engineer) आमिर खान के घर को सील कर दिया। बालासोर में किराए के मकान में रहने वाले इंजीनियर से जांच एजेंसी ने पूछताछ की थी, लेकिन वह अब अपने परिवार के साथ फरार हो गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सीबीआई की पांच सदस्यीय टीम सोमवार सुबह इंजीनियर के घर पहुंची और उसे सील कर दिया।

सिग्नल जेई (Signal JE) भारतीय रेलवे में एक बेहद ही महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं। वह सिग्नल, ट्रैक सर्किट, पॉइंट मशीन और इंटरलॉकिंग सिस्टम (Interlocking System) सहित सिग्नलिंग उपकरण का ध्यान रखना, इनका रखरखाव और मरम्मत के कार्य की निगरानी करना। हालांकि, इस बात पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए कि सिग्नल जूनियर इंजीनियर की भूमिका भारतीय रेलवे के अंदर अलग-अलग मंडलों या क्षेत्रों में अलग-अलग हो सकती है।

कौन है आमिर खान

भारतीय रेलवे में काम करने वाले जूनियर इंजीनियर आमिर खान (Aamir Khan) सोरो में अन्नपूर्णा राइस मिल के पास रहता है। खान हाल ही में ओडिशा ट्रिपल ट्रेन त्रासदी (Triple Train Crash) में एक संदिग्ध के रूप में जांच के दायरे में आया है। सीबीआई ने 6 जून को ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे की जांच अपने हाथ में ली। सीबीआई के द्वारा इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी और इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम से छेड़छाड़ के आरोप में कई लोग जांच के दायरे में है। जैसे ही सीबीआई ने इस मामले में अपनी जांच शुरू की, इसमें रिले पैनल, लॉग बुक और अन्य जरूरी सामान को जब्त कर लिया और सील कर दिया।

Also Read: Odisha Train Accident: मुआवजा पाने के लिए पति को बताया मृत, ऐसे सामने आया फर्जीवाड़ा

रेलवे के 5 कर्मचारी रडार पर

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बालासोर में ट्रेन हादसे (Balasore Train Accident) में बहनागा बाजार के स्टेशन मास्टर समेत पांच रेलवे कर्मचारियों की भी जांच की जा रही है। बता दें कि यह कर्मचारी सिग्नलिंग से संबंधित काम के लिए ड्यूटी पर तैनात थे। इस हादसे में इन कर्मचारियों की संदिग्ध भूमिका की जांच की जा रही है।

Tags

Next Story