बांग्लादेश : हिंदू मंदिरों पर हमले में चार की मौत, पीएम शेख हसीना बोलीं- हिंसा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा

बांग्लादेश : हिंदू मंदिरों पर हमले में चार की मौत, पीएम शेख हसीना बोलीं- हिंसा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा
X
बांग्लादेश (Bangladesh) में दुर्गा पुजा के दिन हुई हिंसा को देखते हुए देश के कई जिलों में जवान तैनात कर दिए गए हैं। वहीं प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा हिंसा में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा चाहे वो किसी भी धर्म के हो। इसके साथ ही उन्होंने ढाकेश्वरी मंदिर पहुंचकर हिंदु समुदाय के लोगों से मुलाकात की।

बांग्लादेश (Bangladesh) में दुर्गा पुजा के दिन हुई हिंसा को देखते हुए देश के कई जिलों में जवान तैनात कर दिए गए हैं। वहीं प्रधानमंत्री शेख हसीना ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि हिंसा करने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा चाहे वो किसी भी धर्म के हो। इसके साथ ही उन्होंने ढाकेश्वरी मंदिर के हिंदु समुदाय के नेताओं से बात की।

जानकारी के मुताबिक, एक फेसबुक पोस्ट से पवित्र कुरान के अपमान को लेकर अफवाह फैली थी। जिसके बाद उपद्रवियों ने चिट्टागांव के कोमिला इलाके में दुर्गा पंडालों में तोड़ फोड़ की और हिंदुओं के साथ मारपीट की गई। इस हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई है, वहीं दर्जनों लोग घायल हो गए हैं। कहा जा रहा है कि कई इलाकों में इंटनेट सेवा भी बंद कर दी गई है।

22 जिलों में तैनात हुई BGB

गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि हिंसा को फैलने से रोकने के लिए बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश (BGB) के जवानों को देश भर के 22 जिलों में तैनात किया गया है। खबरों के मुताबिक, यह हिंसा देश में बुधवार को हुई। जिसमें अभी तक 41 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें कथित तौर पर चार लोगों की मौत हो गई और कम से कम 60 घायल हो गए है।

Tags

Next Story