Bangladesh: आम चुनाव से पहले बांग्लादेश में हिंसा, विपक्षी दल BNP के शीर्ष नेता गिरफ्तार, तनाव बढ़ा

Bangladesh: बांग्लादेश पुलिस ने आज रविवार को विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के एक वरिष्ठ नेता को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी बीएनपी की रैली में भड़की हिंसा के एक दिन बाद हुई है, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी। बता दें कि बांग्लादेश में अगले साल जनवरी में चुनाव होने वाला है। आम चुनाव से पहले देश में भड़की हिंसा के बाद से तनाव बढ़ गया है।
वरिष्ठ विपक्षी नेता गिरफ्तार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीएनपी के एक पदाधिकारी ने कहा कि बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर को उनके घर से गिरफ्तार किया गया है। बीएनपी ने बीते दिन शनिवार को ढाका में सरकार विरोधी रैली का आयोजन किया था। इस दौरान हिंसा भड़क गई, जिसमें एक पुलिसकर्मी और बीएनपी के एक कार्यकर्ता की मौत हो गई। वहीं, हिंसा में सुरक्षाकर्मी समेत 200 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
बांग्लादेश में सियासी पारा चढ़ा
जानकारी के मुताबिक, पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के नेतृत्व में बीएनपी ने गैर-दलीय अंतरिम सरकार के तहत स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने की और प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे की मांग करते हुए एक रैली का आयोजन किया था। वहीं, विपक्ष की रैली के जवाब में प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी ने भी शांति रैली निकाली। इस दौरान बीएनपी की रैली में हिंसा भड़क गई।
बीएनपी ने पुलिस पर लगाए आरोप
बीएनपी ने पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस ने जबरदस्ती कर उनकी रैली को खत्म करने की कोशिश की। बीएनपी ने आज रविवार को होने वाली अपनी विशाल रैली को रद्द कर पुलिसिया कार्रवाई के जवाब में देशभर में विरोध-प्रदर्शन किया। इस बीच, रविवार को भी देश में हिंसा जारी रही।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अग्निशमन सेवा के अधिकारियों और पुलिस ने कहा कि हमलावरों ने एक बस में आग लगा दी, जिससे बस के परिचालक की मौत हो गई। हिंसा के बाद बांग्लादेश में तनाव का माहौल है और पुलिस बीएनपी नेतृत्व के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। कई नेताओं को गिरफ्तार किया गया है।
ये भी पढ़ें:- Rajasthan Election: बीजेपी की तीसरी लिस्ट में इन दिग्गजों का होगा नाम, इस दिन जारी होगी सूची
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS