बैंक मैनेजर विजय का हुआ अंतिम संस्कार, कश्मीर में आतंकियों ने गोली मारकर कर दी थी हत्या

बैंक मैनेजर विजय का हुआ अंतिम संस्कार, कश्मीर में आतंकियों ने गोली मारकर कर दी थी हत्या
X
राजस्थान (Rajasthan) में शुक्रवार को बैंक मैनेजर विजय बेनीवाल का अंतिम संस्कार कर किया गया। लेकिन अभी भी घाटी में पलायन जारी है और सरकार के चेतावनी दी है।

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के कुलगाम (Kulgam) में बीते वीरवार को एक बैंक मैनेजर विजय बेनीवाल की आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी। शुक्रवार को राजस्थान (Rajasthan) में अंतिम संस्कार कर किया गया। इस मौके पर पूरे गांवों ने नम आंखों से विजय को श्रद्धांजलि अर्पित की। विजय के छोटे भाई ने मुखाग्नि दी। कश्मीर में टारगेट किलिंग का मामला तेजी से सुर्खियों में है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कश्मीर में आतंकी हमले में मारे गए राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के रहने वाले विजय बेनीवाल के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव भगवान में किया गया। बेनीवाल का अंतिम संस्कार गांव के श्मशान घाट में हुआ और इसमें सैकड़ों लोगों ने शिरकत की।

कुलगाम जिले में आतंकवादियों ने एक ओर हिंदू कर्मचारी की गोली मार दी। गोली लगने से घायल हुए बैंक मैनेजर की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। कर्मचारी की पहचान इलाकाई देहाती बैंक के बैंक मैनेजर विजय कुमार बेनीवाल के रूप में हुई थी।

बता दें कि आरेह मोहनपोरा शाखा में ड्यूटी पर थे। तभी आतंकवादियों ने उन्हें गोली मार दी। विजय की नई पोस्टिंग हुई थी। टीआरएफ ने हमले की जिम्मेदारी ली। इससे पहले घाटी में एक महिला टीचर रजनी बाला की कुलगाम में आतंकवादियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। इन हत्याओं के बाद घाटी से पलायन जारी है और केंद्र सरकार को चेतावनी दी है।

Tags

Next Story