Sunny Deol के बंगले की नहीं होगी नीलामी, बैंक ने वापस लिया नोटिस

सनी देओल (Sunny Deol) के जुहू स्थित बंगले की नीलामी को लेकर बड़ा अपडेट आया है। अब सनी का बंगला नीलाम नहीं होगा, बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने अपना नोटिस वापस ले लिया है। इससे सनी देओल को काफी राहत मिली होगी। दरअसल बैंक ऑफ बड़ौदा ने बीती रविवार को सनी देओल को एक नोटिस जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि 56 करोड़ लोन नहीं चुकाने के कारण आपका बंगला नीलाम किया जाएगा। तब से ही ये खबर सुर्खियों में थी। बैंक ने सनी के मुंबई स्थित बंगले को नीलाम करने के लिए विज्ञापन भी जारी कर दिया गया था। विज्ञापन में कहा गया था कि इस बंगले को 25 सितंबर को निलाम किया जाएगा, इसके लिए 51.43 करोड़ रुपये बेसिक प्राइस रखा गया था।
बंगले की नीलामी के लिए बेसिक प्राइस 51.43 करोड़
बता दें कि सनी देओल ने मुंबई स्थित इस बंगले को खरीदने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा से लोन लिया था। सनी का यह विला मुंबई के गांधी ग्राम रोड़ नॉर्थ मुंबई में स्थित है। बंगला खरीदने के बाद तय समय तक सनी को 55.99 करोड़ रुपये ब्याज सहित चुकाना था, लेकिन उन्होंने नहीं चुकाया। इसी कारण से बैंक ने सनी के बंगले की नीलामी के लिए नोटिस जारी कर दिया था। इस बंगले की नीलामी के लिए बेसिक प्राइस 51.43 करोड़ रुपये रखा गया था। सनी का यह घर शान और सौकत से भरा हुआ है। यह काफी आलीशान घर है। इस घर में पार्किंग, स्विमिंग पूल, हेलीपैड एरिया, मूवी थिएटर, गार्डन जैसे कई लग्जरी सुविधाएं हैं।
बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रहा गरद-2
सनी देओल की गदर-2 (Gadar-2) फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा रही है। इस फिल्म ने अभी तक 350 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है। गदर फिल्म से ही लोगों के दिलों पर तारा सिंह का कैरेक्टर छा गया था। करीब 20 साल पहले आई फिल्म गदर का एक-एक सीन खूब वायरल हुआ था। ऐसे में लोगों को वर्षों से इस फिल्म का इंतजार था।
ये भी पढ़ें...Sunny Deol के बंगले की नहीं होगी नीलामी, बैंक ने वापस लिया नोटिस
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS