उत्तराखंड विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर बने बंशीधर भगत, नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई

उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) (Governor of Uttarakhand, Lt Gen Gurmeet Singh) ने आज देहरादून में राजभवन (Raj Bhavan) में बंशीधर भगत को उत्तराखंड विधानसभा (Uttarakhand Legislative Assembly) के प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ दिलाई। इसके बाद उत्तराखंड विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत (Protem Speaker Banshidhar Bhagat) ने बयान दिया।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत ने कहा कि ये परंपरागत है जो सदन में वरिष्ठ होता है उन्हें विधानसभा के सदस्यों को शपथ दिलाने के लिए प्रोटेम स्पीकर बनाया जाता है। ये तब तक काम करते हैं जब तक की विधानसभा के अध्यक्ष का चुनाव नहीं हो जाता है। अब मैं सभी सदस्यों को शपथ दिलाऊंगा।
प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत ने नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई
बंशीधर भगत ने पहले उत्तराखंड विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ ली। इसके थोड़ी देर बाद विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत ने उत्तराखंड विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई।
क्यों बनाया जाता है प्रोटेम स्पीकर
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चुनाव का रिजल्ट आ जाने के बाद जब तक नए विधानसभा अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं हो जाती, तब तक विधानसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारियों का निर्वहन करने के लिए संविधान के अनुच्छेद-180(1) के मुताबिक, राज्यपाल की तरफ से कार्यवाहक अध्यक्ष यानी प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति की जाती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS