कोरोना के डर से महाराष्ट्र में बार और शराब के ठेके बंद, दिल्ली में भी सख्ती

कोरोना के डर से महाराष्ट्र में बार और शराब के ठेके बंद, दिल्ली में भी सख्ती
X
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते आगामी आदेश तक स्कूल, कॉलेज और कोचिंग क्लासेज बंद करने के साथ ही सभी धार्मिक स्थल भी बंद रखने की घोषणा की है। सैलून, ब्यूटी पार्लर से लेकर थियेटर और सिनेमा हॉल तक भी पाबंदी तामील कर दी गई है।

देश के सभी राज्यों में कोरोना की दूसरी लहर का असर देखा जा रहा है। विशेषकर महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में महाराष्ट्र सरकार कड़े प्रतिबंध लगाने के लिए बाध्य हो गई है। नाइट कर्फ्यू और वीकेंड लॉकडाउन लगाने के बाद अब महाराष्ट्र सरकार ने प्रदेश में तमाम ठेके और बार बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। यही नहीं, देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना गाइडलाइंस का पालन न करने वालों पर सख्ती बरतनी शुरू हो गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते आगामी आदेश तक स्कूल, कॉलेज और कोचिंग क्लासेज बंद करने के साथ ही सभी धार्मिक स्थल भी बंद रखने की घोषणा की है। सैलून, ब्यूटी पार्लर से लेकर थियेटर और सिनेमा हॉल तक भी पाबंदी तामील कर दी गई है। उद्धव सरकार ने रात के समय शराब के ठेके और बार को भी बंद रखने के आदेश दिए हैं। केवल शहर में ही नहीं, बल्कि गांवों में भी रात दस बजे के बाद शराब की बिक्री नहीं होगी। सरकार के मुताबिक महाराष्ट्र में शराब के उत्पादन पर किसी तरह की रोक नहीं लगाई गई है। वहां पहले की तरह काम होता रहेगा, लेकिन कोरोना गाइडलाइंस का गंभीरता से पालन सुनिश्चित कराना होगा।

दिल्ली में भी पाबंदियां लागू

दिल्ली में भी 30 अप्रैल तक के लिए नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। बीते मंगलवार को नाइट कर्फ्यू का पहला दिन था। लोग दस बजे से पहले अपने घर पहुंचने की जद्दोजहद करते नजर आए। कई जगह पर जाम भी लगा। पुलिस ने भीड़ भाड़ वाले बाजारों को रात 9 बजे से ही बंद कराना शुरू कर दिया था। हालांकि करियाने, दूध जैसी जरूरी वस्तुओं की दुकानें तय समय तक खुली रही। दिल्ली में अलग अलग दिनों पर लगने वाले साप्ताहिक बाजारों की रौनक भी कम दिखाई देगी, क्योंकि इन बाजारों में छह बजे के बाद ही भीड़ जुटनी शुरू होती थी। दिल्ली में रात दस बजे से सुबह पांच बजे तक का नाइट कर्फ्यू लगाया जा रहा है।

Tags

Next Story