Bareilly Stone Pelting: सावन के तीसरे सोमवार कांवड़ियों पर पथराव, जानबूझकर हिंसा भड़काने की कोशिश

Bareilly Stone Pelting: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली (Bareilly) जिले कांवड़ियों पर पथराव करने की घटना सामने आई है। इससे कांवड़ियों और पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। सावन के तीसरे सोमवार से पहले बरेली में जानबूझकर माहौल खराब करने की कोशिश की गई है। इससे जिले में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। बता दें कि आज यानी रविवार दोपहर वनखंडी नाथ मंदिर (Vankhandi Nath Temple) के पास दोपहर को अराजकतत्वों ने कांवड़ियों पर पथराव किया गया। इससे कांवड़ियों में अफरा-तफरी मच गई। अब इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू करने में जुट गया।
50-60 लोगों ने किया भीड़ पर पथराव
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घटना से कांवड़ियों में काफी आक्रोश का माहौल बना हुआ है। वहीं, स्थिति को काबू में रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। बता दें कि यह घटना बारादरी थाना क्षेत्र के जोगी नवादा स्थित वनखंडी नाथ मंदिर के पास हुआ है। इस मंदिर में हर साल सावन के सोमवार को हजारों की संख्या में कांवड़ियां जल चढ़ाने पहुंचते हैं। इस कड़ी में आज रविवार को जब कांवरियों का जत्था वनखंडी नाथ मंदिर जा रहा था, इस दौरान 50-60 लोगों की भीड़ ने कांवड़ियों पर पथराव शुरू कर दिया।
आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग
पथराव शुरू होते ही मौके पर अफरातफरी मच गई और कांवरियों का जत्था रुक गया। घटना की वायरल वीडियो में कुछ युवकों को पथराव करते देखा जा सकता है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटना से आक्रोशित कांवड़ियों ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें...ट्रक ने कांवड़ियों को मारी ठोकर : एक की मौत, तीन घायल...
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS