Video viral: जंगल के राजा को भैंस ने जमकर पीटा, जान बचाने के लिए झाड़ियों में छिपा शेर- देखें वीडियो

शेर जंगल का राजा (Lion king of Forest) है ये तो आपने सुना ही होगा, लेकिन राजा की जबरदस्त पिटाई होते हुए आपने अब तक शायद ही देखा होगा। शेर की पिटाई का ये वीडियो (Video) इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, हुआ ऐसा की एक भूखा शेर घात लगाए शिकार की तलाश में बैठा था। इसी दौरान शेर को एक भैंस (Buffalo) नजर आई। शेर ने आव देखा ना ताव और उस भैंस पर टूट पड़ा लेकिन भैंस पर हमला करना शेर को भारी पड़ गया।
आपको बता दें कि भैंस इतने गुस्से में थी कि उसने शेर (Lion) को उठा-उठाकर पटका, भैंस ने उसको इतनी पटखनी दी कि शेर बेहोश हो गया। उसके कुछ देर बाद शेर में फिर जान पड़ गई। उसने फिर से भैंस पर हमला किया, लेकिन इस बार भी उसे भैंस की पिटाई खानी पडी। भैंस ने शेर के हमला करने पर उसे दोबारा से उठा-उठाकर पटकना शुरू कर दिया। फिर ऐसा हुआ कि जंगल के राजा शेर को भैंस से बचने के लिए झाड़ियों में छिपना पड़ा।
आपको बता दें कि वीडियो में दिखता है कि शेर वापिस खड़ा होने की कोशिश करता है पर भैंस के सामने वो कमजोर पड़ जाता है। इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 2.4K views मिल चुके थे। लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। ऐसा नहीं है कि भैंस का इस तरह का वीडियो पहली बार लोगों की पसंद बना हो। इससे पहले भी भैंस के डांस करते, खूंटी उखाड़ते, शेर-शेरनी से पंगा लेते वीडियोज लोगों को काफी पसंद आते रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS