Bear Grylls ने PM Modi को किया याद, कहा- कभी हार नहीं मानते प्रधानमंत्री मोदी!

Bear Grylls And PM Modi: आपको याद होगा जब कुछ समय पहले मैन वर्सेज वाइल्ड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi In Men Vs Wild) शो के होस्ट बेयर ग्रिल्स (Bear Grylls) के साथ शो में नजर आए थे। शो के इस एपिसोड ने टीआरपी के मामले में भी कई शोज को पीछे छोड़ दिया था। पीएम मोदी ने इस शो में अडवेंचरेर ग्रिल्स को भी अपनी चुस्ती फुर्ती से अचंभित कर दिया था। मंगलवार को बेयर ग्रिल्स ने एक बार पीएम मोदी को याद करते हुए ट्वीट किया।
शायद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शख्सियत ही ऐसी है, कि जो उनसे एक बार मिलता है वो उनको हमेशा याद रखता है। मैन वर्सेज वाइल्ड शो के होस्ट Bear Grylls ने पीएम मोदी के साथ शूट किए उस एपिसोड की फोटो शेयर करते हुए लिखा- यहां मै और पीएम मोदी नदी के बीचों बीच जहां बारिश भी हो रही है, बैठकर हंस रहे हैं। ये लम्हा मेरी जिंदगी का यादगार लम्हा है।
इस ट्वीट के साथ बेयर ग्रिल्स ने नेवर गिवर अप (Never Give Up) , अडवेंचरेर, मोदी हैशटैग यूज़ किए। 69 वर्षीय नरेंद्र मोदी खुद को फिट रखते हैं, इसके लिए वो रोजाना कसरत और योग (PM Modi Exercise) आदि करते हैं। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री देशवासियों को भी योग और एक्सरसाइज करने के लिए प्रेरित करते रहते हैं।
TBT freer days - here with Prime Minister of India @narendramodi - laughing together in the middle of river in the pouring rain in a spectacular Indian rainforest. Special moment in my life. #nevergiveup #survival #adventure #modi #india #gratitude pic.twitter.com/REpFsPROpo
— Bear Grylls (@BearGrylls) April 14, 2020
प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ाया
बेयर ग्रिल्स इंग्लैंड के निवासी है। इस समय इंग्लैंड में भी कोरोनावायरस के कारण हजारों लोगों की जान जा चुकी है। इंग्लैंड के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी कोरोना के कारण हॉस्पिटल में एडमिट हुए थे, हालांकि अब उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया जा चुका है।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोनावायरस को लेकर प्राथमिकता के साथ इससे लड़ रहे हैं। पीएम मोदी ने आज लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने के साथ ही बताया कि अर्थव्यवस्था से जरुरी देश के नागरिक हैं, इसलिए हमारी प्राथमिकता कोरोना का पूरी तरह खात्मा करना है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS