Sudhir Suri Murder Case: सुधीर सूरी के अंतिम संस्कार से पहले परिवार ने रखी थीं ये मांगें, बेटे ने किया बड़ा खुलासा

पंजाब के अमृतसर में सुधीर सूरी की हत्या (Sudhir Suri Murder Case) को लेकर पंजाब में कोहराम मच गया है। एक तरफ सूरी का परिवार उनके अंतिम संस्कार के लिए तैयार हो गया है। सूरी के परिवार ने पंजाब सरकार के सामने कई मांगें रखी थीं। वहीं दूसरी तरफ सूरी के बेटे ने हत्या से पहले बड़ा खुलासा करते हए कहा कि यूके से फोन आया था।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुधीर सूरी के बेटे माणिक सूरी ने शनिवार को कहा कि पिता की हत्या से एक रात पहले यूनाइटेड किंगडम से धमकी भरा फोन आया था। उनके परिवार को इस तरह के फोन आते रहे हैं। घटना से एक रात पहले धमकी भरा फोन आया था। मेरे पिता को यूके से फोन आया। समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, फोन करने वाले ने अपना नाम अमृतपाल सिंह बताया था और कहा था कि वह कुछ लोगों को भेज रहा है और उसकासौदा हो गया है। ये योजना बनाई गई थी।
इस बीच सूरी का परिवार उनके अंतिम संस्कार के लिए तैयार हो गया है। सूरी के परिवार ने पंजाब सरकार के सामने कई मांगें रखी थीं, जिनमें से कुछ मांगों को सरकार ने मान लिया है। बताया जा रहा है कि पंजाब सरकार सूरी के दोनों बेटों को सरकारी नौकरी देने पर राजी हो गई। इनके अलावा सूरी को शहीद घोषित करने की मांग को लेकर पंजाब सरकार को ज्ञापन भेजा जाएगा और इस पर विचार किया जाएगा। परिवार ने घटना के समय कथित रूप से मौजूद पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की थी।
आज सूरी के समर्थकों ने शिवाला गेट को जाम किया और साथ ही अमृतसर-दिल्ली रेलवे लाइन भी प्रभावित रही। सूरी के बेटे को भी जान से मारने की धमकी मिल रही है और पुलिस ने कथित तौर पर उसकी कुछ मांगों को खारिज कर दिया है। परिवार के सदस्यों ने सूरी की हत्या की सीबीआई या एनआईए जैसी केंद्रीय एजेंसियों से जांच कराने की मांग की थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS