पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी के बाद बंगाल बीजेपी ने ममता बनर्जी को घेरा, लगाए ये आरोप

पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी के बाद बंगाल बीजेपी ने ममता बनर्जी को घेरा, लगाए ये आरोप
X
बंगाल की भाजपा इकाई ने टीएमसी को घेरते हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इससे पहले पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बयान दिया।

बंगाल में शिक्षा भर्ती घोटाला (SSC) मामला सामने आने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शनिवार को टीएमसी नेता और बंगाल में ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के मंत्री पार्थ चटर्जी (Parth Chatterjee) को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद बंगाल की भाजपा इकाई ने टीएमसी को घेरते हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इससे पहले पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बयान दिया।

घोटाला मामले को लेकर बीजेपी ने टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर हमला बोला और बीजेपी नेता राजीव चंद्रशेखर और दिलीप घोष ने कहा कि आपने पैसे का स्टॉक देखा होगा। ये पैसा बंगाल के एक मंत्री के करीबी से बरामद हुआ है। जिसमें कम से कम 21 करोड़ कैश और सोना भी जब्त किया गया है।

बीजेपी ने टीएमसी को घेरते हुए कहा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने मंत्री की तारीफ किया करती थीं। आप अच्छा काम करते है। आज यह स्पष्ट है कि एक अच्छा काम क्या था? जनता का पैसा लूट कर बंगाल की जनता का जो पैसा कल्याणकारी योजनाओं के लिए आता है, उसे लूटा जा रहा है। आगे कहा कि इस शख्स की वहां की सीएम ममता बनर्जी ने भी कई बार तारीफ की है।

जानकारी के लिए बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने बीते दिन छापेमारी के बाद कहा था कि उन्होंने अर्पिता मुखर्जी से करीब 20 करोड़ रुपये बरामद किए हैं, जो स्कूल सेवा आयोग भर्ती घोटाले के सिलसिले में पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की काफी करीबी हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी को स्कूल सेवा आयोगभर्ती घोटाला मामले की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया। भर्ती किए गए शिक्षकों की नियुक्ति के लिए कथित तौर पर करोड़ों रुपये का लेनदेन किया गया। इस मामले में ईडी की यह पहली गिरफ्तारी है।

Tags

Next Story