Bengal Election 2021: हल्दिया में बोले पीएम मोदी- केंद्र की योजना यहीं लागू नहीं, किसान मुद्दे पर कर दी मन की बात

Bengal Election 2021: हल्दिया में बोले पीएम मोदी- केंद्र की योजना यहीं लागू नहीं, किसान मुद्दे पर कर दी मन की बात
X
  • पश्चिम बंगाल के हल्दिया में पीएम मोदी ने कहा कि जय श्री राम का नारा लगा दो, तो दीदी गुस्सा हो जाती हैं।
  • बंगाल में भी डबल इंजन की सरकार जरूरी है।

Bengal Election 2021: पीएम नरेंद्र मोदी असम के बाद पश्चिम बंगाल के हल्दिया में पहुंचे। जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। हल्दिया में पीएम मोदी ने कहा कि मैं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत, गृहमंत्री, एनडीआरएफ के अफसरों से संपर्क में हूं।

पश्चिम बंगाल के हल्दिया में पीएम मोदी ने कहा कि जय श्री राम का नारा लगा दो, तो दीदी गुस्सा हो जाती हैं। बंगाल में भी डबल इंजन की सरकार जरूरी है। यहां के लोगों को केंद्र सरकार की सभी योजनाओं का लाभ तभी मिल पाएगा। बंगाल फुटबॉल से प्यार करने वाला राज्य है। इसलिए मैं फुटबॉल की भाषा में कहना चाहता हूं कि टीएमसी ने कई फाउल किए हैं, जिसको जनता देख रही है।

उन्होंने आगे कहा कि l7वां वेतन आयोग भी देश के कितने ही राज्यों में लागू हो चुका है। लेकिन पश्चिम बंगाल में ये अभी तक लागू नहीं हो पाया है। पश्चिम बंगाल के लोगों को अब भी इसके लागू होने का इंतजार है। इसका सबसे बड़ा नुकसान दूसरे राज्यों में काम कर रहे पश्चिम बंगाल के गरीब मजदूरों का हो रहा है। बंगाल सरकार ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति अभी लागू ही नहीं की है।

पीएम ने आगे कहा कि राशनकार्ड धारक देश में कहीं भी अपने हिस्से का सस्ता राशन ले सके, इसके लिए वन नेशन-वन राशन कार्ड योजना केंद्र सरकार चला रही है। बंगाल की धरती के गौरव के लिए भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता का त्याग, उनकी तपस्या, उनके बलिदान ने समूचे बंगाल को ये ऐहसास करा दिया है कि इस बार 'पोरिबोर्तोन' होकर रहेगा। पश्चिम बंगाल का विकास तेज गति से करने के लिए यहां भी डबल इंजन की सरकार आवश्यक है।

किसानों से मन की बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैं बंगाल के किसानों से वादा करता हूं कि देश के और किसानों को जो लाभ मिला है, आपको जिस लाभ से वंचित रखा गया है, वो पुराने पैसे भी भारत सरकार बंगाल के किसानों को देगी। हल्दिया जनसभा ने कहा बंगाल में बीजेपी की सरकार बनी, तो किसानों को केंद्रीय योजनाओं का पूरा लाभ मिलेगा।

Tags

Next Story