Bengal Election 2021: बंगाल में ममता दीदी के गढ़ से दूर रहेगी ठाकरे की शिवसेना, किया ये बड़ा ऐलान

पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर शिवसेना ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है। पार्टी ने ऐलान किया है कि वो बंगाल में ममता बनर्जी के गढ़ में चुनाव नहीं लड़ेगी। अन्य राज्यों में होने वाले चुनाव को लेकर अभी कोई घोषणा नहीं की गई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में हमारी पार्टी चुनाव नहीं लड़ेगी। शिवसेना ने पश्चिम बंगाल चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है, और ममता बनर्जी के साथ एकजुटता से खड़े हैं, पार्टी नेता संजय दत्त ने कहा शिवसेना ने पश्चिम बंगाल चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है और ममता बनर्जी के साथ एकजुटता से खड़े हैं।
Shiv Sena has decided not to contest West Bengal polls, and stand in solidarity with Mamata Banerjee, says party leader Sanjay Raut pic.twitter.com/CxEA5bdHoA
— ANI (@ANI) March 4, 2021
बंगाल में विधानसभा चुनाव 27 मार्च से शुरू हो रहे हैं और 2 मई 2021 को परिणामों की घोषणा भी हो जाएगी। बंगाल में 294 विधानसभा सीटों के चुनाव होने हैं। बंगाल में पहला चरण इस बार 27 मार्च 2021 से शुरू होगा। जो 8 चरणों में होगा।
पश्चिम बंगाल चुनाव 2021: 8 चरणों में वोटिंग
पहला चरण : 27 मार्च
दूसरा चरण : 1 अप्रैल
तीसरा चरण : 6 अप्रैल
चौथा चरण : 10 अप्रैल
पांचवां चरण : 17 अप्रैल
छठा चरण : 22 अप्रैल
सांतवां चरण : 26 अप्रैल
आठवां चरण : 29 अप्रैल
जानकारी के लिए बता दें कि पश्चिम बंगाल चुनाव परिणाम 2019 के दौरान टीएमसी ने 22 सीटों के साथ जीत हासिल की थी, जबकि 18 सीटें बीजेपी और कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन को 2 सीटें मिली थीं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS