बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद जेपी नड्डा ने किया ऐलान, जगदीप धनखड़ होंगे एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार

भाजपा के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने अगले उपराष्ट्रपति पद के लिए पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ के नाम का ऐलान किया है। बीजेप के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जगदीप धनखड़ के नाम की जानकारी दी। इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए। दोपहर में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी।, ऐसे धनखड़ ने शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जेपी नड्डा ने कहा कि संसदीय बोर्ड की बैठक में एनडीए के उप-राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को लेकर चर्चा हुई है। कई नामों पर विचार करने के बाद हमने तय किया है कि एनडीए के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ होंगे। 71 साल के जगदीप धनखड़ वर्तमान में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल हैं।
बता दें कि उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है और उपराष्ट्रपति के लिए चुनाव 6 अगस्त को होने हैं। जिसमें नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 19 जुलाई है। इससे पहले बीजेपी ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए आदिवासी नेता द्रौपदी मुर्मू को अपना उम्मीदवार बनाया है। अगर मुर्मू चुनाव जीत जाती हैं तो वह देश की पहली आदिवासी राष्ट्रपति होंगी। 18 जुलाई को संसद के पहले मानसून सत्र के दिन राष्ट्रपति का चुनाव होना है। एनडीए ने 2017 में तत्कालीन केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू को उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार बनाया था।
जानें कौन हैं वर्तमान पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़
बता दें कि जगदीप धनखड़ एक किसान के बेटे हैं। जिन्होंने खुद को एक राज्यपाल के रूप में स्थापित किया है। जगदीप धनखड़ तीन दशक से अधिक समय से राजनीति में हैं। 1989 के लोकसभा चुनाव में झुंझुनू से सांसद चुने जाने के बाद उन्होंने राजनीति में एंट्री की थी। इसके बाद उन्होंने 1990 में संसदीय मामलों के राज्य मंत्री के रूप में भी कार्य किया। 1993 में वे अजमेर जिले के किशनगढ़ निर्वाचन क्षेत्र से राजस्थान विधानसभा के लिए चुने गए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS