हावड़ा में हिंसात्मक प्रदर्शन, बीजेपी ने कलकत्ता HC में दी याचिका, CM ममता बोलीं- 'बीजेपी की साजिश'

हावड़ा में हिंसात्मक प्रदर्शन, बीजेपी ने कलकत्ता HC में दी याचिका, CM ममता बोलीं- बीजेपी की साजिश
X
पश्चिम बंगाल के हावड़ा में हिंसात्मक प्रदर्शन को लेकर बीजेपी ने कलकत्ता हाई कोर्ट का रुख किया है। बीजेपी नेता शुभेंदू अधिकारी ने कोर्ट में जनहित याचिका देते हुए मामले में एनआईए जांच की मांग की है। वहीं, सीएम ममता ने कहा कि यह बीजेपी की साजिश है।

पश्चिम बंगाल के हावड़ा में हिंसा की बार-बार तस्वीरें सामने आ रही है। कल से ही यहां भारी हिंसात्मक प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। कल यानी 30 मार्च को पश्चिम बंगाल के हावड़ा में रामनवमी को लेकर शोभायात्रा निकाली गई थी। इस दौरान कुछ लोगों ने शोभायात्रा पर पथराव कर दिया। देखते ही देखते यह विवाद काफी बढ़ गया। प्रदर्शनकारियों ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया। कई गाड़ियां धूं-धूं कर जलती नजर आई। मामले में बंगाल पुलिस ने अभी तक 36 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, अब केंद्र सरकार ने इस मामले में हस्तक्षेप किया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हावड़ा में हुई हिंसा को लेकर बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस से बातचीत की है। इसके अलावा अमित शाह ने राज्य बीजेपी के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार से भी फोन पर बात कर स्थिति का जायजा लिया।

हावड़ा हिंसा को लेकर कलकत्ता हाई कोर्ट में याचिका

हावड़ा में हिंसा का मामला अब हाई कोर्ट जा पहुंच चुका है। बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने इस हिंसा को लेकर कलकत्ता हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। उन्होंने इस याचिका में मामले की एनआईए से जांच कराने की मांग की है। इसके अलावा कहा गया है कि हावड़ा में केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती की जाए। कलकत्ता हाई कोर्ट के कार्यवाहक जस्टिस से इस जनहित याचिका को मंजूरी मिल चुकी है। जस्टिस ने इस याचिका को 3 अप्रैल के लिए लिस्ट कर दिया है। यह देखने वाली बात होगी कि कोर्ट मामले में क्या फैसला सुनाती है।

बीजेपी ने जानबूझकर करवाई हिंसा- सीएम ममता

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने हावड़ा में हो रही हिंसा के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि यह बीजेपी की सोची समझी साजिश है। इस हिंसा के पीछे न तो हिन्दू का हाथ है और न ही मुस्लिम का हाथ है। हथियारबंध बीजेपी वाले बजरंग दल और ऐसे कई संगठनों के साथ मिलकर भीड़ में घुस गए और हिंसा फैलाने का काम किया है।

Tags

Next Story