Bengal Panchayat Election: चुनाव से पहले Bengal में माहौल गर्म, BJP-TMC कार्यकर्ताओं के बीच भिड़ंत

Bengal Panchayat Election: चुनाव से पहले Bengal में माहौल गर्म, BJP-TMC कार्यकर्ताओं के बीच भिड़ंत
X
पश्चिम बंगाल (West Bengal) में पंचायत चुनाव से पहले भारी विवाद शुरू हो गया है। झड़प बांकुरा के सोनमुखी में बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच हुई है, इससे एक भाजपा कार्यकर्ता का सिर फट गया है। यहां पढ़ें पूरा मामला...

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में पंचायत चुनाव (Panchayat Elections) से पहले भारी विवाद शुरू हो गया है। आज यानी सोमवार को बांकुरा (Bankura) के सोनमुखी (Sonamukhi) में बीजेपी (BJP) और टीएमसी (TMC) कार्यकर्ताओं के बीच भिड़ंत हो गई। बताया जा रहा है कि बीजेपी कार्यकर्ता पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन कराने के लिए पहुंचे हुए थे। मौके पर भाजपा के कार्यकर्ता भी मौजूद थे, ऐसे में पहले दोनों गुटों में कहासुनी हुई फिर देखते ही देखते मारपीट भी शुरू हो गई। इस दौरान टीएमसी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के एक कार्यकर्ता पर हमला कर दिया, इससे उसका सिर फट गया।

कलकत्ता हाई कोर्ट में फैसला

बता दें कि आज कोलकत्ता हाई कोर्ट (Calcutta High Court) ने पंचायत चुनाव (Panchayat Elections) को लेकर जनहित याचिका पर सुनवाई की है। इस दौरान कोर्ट ने कहा कि लोग स्वतंत्र नामांकन की स्थिति में नहीं है। इलेक्शन कमिशन नामांकन पेपर उपलब्ध कराए।

अनुराग ठाकुर का सीएम ममता पर तंज

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) ने बंगाल पंचायत चुनाव को लेकर सीएम ममता बनर्जी (CM Mamta Banerjee) पर जोरदार तंज कसा है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पूरे बंगाल में हिंसा हो रही है। भ्रष्टाचार भरा हुआ है, ये सब ममता बनर्जी के लोग कर रहे हैं। सीएम ममता के लोग बंगाल को जला रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बंगाल के पंचायत चुनाव में हिंसा हो रही है। बंगाल की पहचान ही हिंसा और भ्रष्टाचार बन गई है। ममता बनर्जी और बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के शासन काल में पैसे पर नौकरी मिलती है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में एक सेना का जवान अपनी बीवी की सिक्योरिटी के लिए गुहार लगा रहा है।


Tags

Next Story