Bengal Panchayat Election की तारीख पर बवाल, EC ने बुलाई बैठक, BJP विरोध में

Bengal Panchayat Election की तारीख पर बवाल, EC ने बुलाई बैठक, BJP विरोध में
X
Bengal Panchayat Election 2024: बंगाल पंचायत चुनाव (Bengal Panchayat Election) की तारीख को लेकर खूब बवाल काटा जा रहा है। विपक्ष चुनाव की तारीख का विरोध कर रही है। हालांकि बीजेपी (BJP) इसका समर्थन कर रही है। इसको लेकर चुनाव आयोग (Election Commission) ने 13 जून को एक बैठक बुलाई है। टीएमसी (TMC) ने इस बैठक का स्वागत किया है।

Bengal Panchayat Election 2024: चुनाव आयोग (Election Commission) ने बंगाल पंचायत चुनाव (Bengal Panchayat Election) के लिए तारीख का ऐलान कर दिया है। चुनाव के लिए 8 जुलाई को मतदान होगा, जबकि नतीजा 11 जुलाई को आएगा। इसके लिए नामांकन जारी है, नामांकन की आखिरी तारीख 15 जून है। एक तरफ चुनाव की तैयारियां चल रही है, दूसरी ओर चुनाव की तारीख को लेकर बवाल मचा हुआ है। चुनाव के ऐलान के बाद से ही विपक्ष इसकी तारीखों को लेकर विरोध कर रहा है। इसको लेकर पश्चिम बंगाल के राज्य चुनाव आयुक्त राजीव सिन्हा ने 13 जून को एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बीते दिन इसकी जानकारी दी है। अधिकारियों ने कहा कि इस सर्वदलीय बैठक में पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के विषय पर चर्चा होगी। इसके अलावा मुख्य रूप से चुनाव को लेकर विपक्षी दलों की आपत्तियों को भी सुना जाएगा। राजीव सिन्हा (Rajeev Sinha) ने शनिवार को राजभवन पहुंचकर राज्यपाल सीवी आनंद बोस (CV Anand Bose) से मुलाकात की और इस बैठक को लेकर चर्चा की थी। इस बैठक में सभी राजनीतिक दलों को आमंत्रित किया गया है। बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने इस बैठक का स्वागत किया है।

बीजेपी ने बैठक का किया विरोध

बता दें कि बीजेपी इस बैठक का विरोध कर रहे हैं। बीजेपी का कहना है कि 15 जून तक पंचायत चुनाव के लिए नामांकन होगा, ऐसे में दो दिन पहले इस तरह की बैठक का कोई मायने नहीं है। बीजेपी ने कहा कि अगर आयुक्त को चुनाव की तारीख की घोषणा से पहले इस तरह की बैठक बुलानी चाहिए थी क्योंकि विपक्ष इस बैठक में जो सुझाव देगा, उन्हें लागू करने का कोई तरीका नहीं है। ऐसे में इस बैठक के रखने का कई मतलब नहीं बनता है, क्योंकि चुनाव तय तारीखों पर ही होगी। इसके साथ ही बीजेपी ने आरोप लगाया है कि सिन्हा पूरी चुनाव प्रक्रिया को खराब करने के लिए चुनाव आयुक्त बने हैं। बीजेपी इस बैठक का विरोध कर रही है, लेकिन टीएमसी ने इस कदम का स्वागत किया है।

ये भी पढें...West Bengal पंचायत चुनाव की तारीखो का ऐलान कर दिया गया है, 8 जुलाई को मतदान होगी, लोकसभा चुनाव के दृष्टिकोण से अहम

Tags

Next Story