Bengal Panchayat Election: 696 बूथों पर आज दोबारा से मतदान, कई इलाकों में हिंसक घटनाएं

Bengal Panchayat Election: पश्चिम बंगाल राज्य चुनाव आयोग ने रविवार को घोषणा की कि पंचायत चुनाव 2023 के लिए राज्य भर के 697 बूथों पर सोमवार यानि कि 10 जुलाई को दोबारा से वोटिंग हो रही है। एसईसी की तरफ से यह कदम राज्य में हुई भयंकर हिंसा के बाद उठाया गया है। इस हिंसा में तकरीबन 20 लोगों की जान चली गई है। 19 जिलों में उन बूथों पर दोबारा चुनाव होगा, जहां पहले वोटिंग को रद्द घोषित कर दिया गया था। यह मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। जिन जिलों में पुनर्मतदान होगा उनमें मुर्शिदाबाद शामिल है, जहां सबसे ज्यादा 175 बूथ हैं, उसके बाद मालदा है। बंगाल का पंचायत चुनाव 2024 के लिटमस टेस्ट के रूप में देखा जा रहा है।
Bengal Panchayat Election 2023 Updates:
सुवेंदु अधिकारी ने लगाया आरोप
पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया है कि पश्चिम बंगाल राज्य भाजपा ने 6000 से अधिक बूथों पर पुनर्मतदान की मांग की थी जहां या तो सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए गए थे या खराब थे। हालांकि, राज्य चुनाव आयोग केवल 696 बूथों पर पुनर्मतदान करा रहा है।
हावड़ा में बैलेट बॉक्स रखने वाले कमरे को तोड़ने का प्रयास
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हावड़ा के डोमजूर में उस कमरे को तोड़ने का कथित प्रयास किया गया जहां मतपेटियां रखी गई थीं। पुलिस की एक टुकड़ी मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। सीपीआई (एम) के राज्य सचिवमंडल सदस्य कल्लोल मजूमदार ने आरोप लगाया कि स्ट्रांग रूम की पिछली दीवार को टीएमसी के गुंडो के द्वारा तोड़ दिया गया।
टीएमसी पार्षद को पीटा
तृणमूल कांग्रेस के पार्षद और तमलुक शहर के अध्यक्ष चंचल कुमार खानरा को भीड़ के एक समूह द्वारा पीटा गया है। वहीं बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख ने कहा कि चुनाव के दौरान जार में हाथ डालने के लिए तमलुक शहर के अध्यक्ष और टीएमसी पार्षद चंचल कुमार खानरा की निंदा की। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि खानरा पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के करीबी सहयोगी हैं
कांग्रेस अध्यक्ष ने हिंसा की निंदी की
पंचायत चुनाव में हुई हिंसा को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मैं इसकी पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा की कड़े शब्दों में आलोचना करता हूं। निष्पक्ष रूप से चुनाव होने चाहिए अन्यथा कोई लोकतंत्र जीवित नहीं रहेगा। शनिवार को पंचायत चुनाव 2023 के दौरान राज्य भर में हुई व्यापक हिंसा में 20 लोगों की मौत हो गई थी।
मतदाता ने बताया कि आज चुनाव शांतिपूर्वक जारी
पंचायत चुनाव के लिए आज दोबारा से वोटिंग जारी है। इसी बीच एक वोटर ने कहा कि आज यह चुनाव के दिन जैसा लग रहा है। हम आज अधिकतर बूथों पर केंद्रीय बलों को देख सकते हैं। मुर्शिदाबाद के टिकियापारा प्राइमरी हाई स्कूल में मतदान केंद्र के बाहर भी शांतिपूर्वक चुनाव चल रहे हैं। पंचायत चुनाव 2023 के लिए पुनर्मतदान चल रहा है, इसलिए राज्य पुलिस के साथ प्रत्येक मतदान केंद्र पर चार सीएपीएफ कर्मियों को तैनात किया गया है।
#WATCH | West Bengal panchayat election re-poll | Voters queue up outside the polling booth at Tikiapara Primary High School in Murshidabad to cast their votes.
— ANI (@ANI) July 10, 2023
A voter, Anjana Majumdar says, "The first day there were no central forces. There were just three Police personnel.… pic.twitter.com/aPupguHwj3
राज्य पुलिस के अलावा सीएपीएफ कर्मी मौजूद
जिन जिलों में दोबारा से चुनाव कराए जाएंगे, उनमें प्रत्येक बूथ पर राज्य पुलिस के साथ चार सीएपीएफ के कर्मी मौजूद रहेंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जिलों की तरफ से दी गई रिपोर्ट के बाद 19 जिलों के 690 से अधिक बूथों पर दोबारा से चुनाव कराया जा रहा है।
जिन जिलों में दोबारा चुनाव होगा
पश्चिम बंगाल के जिन जिलों में दोबारा से चुनाव होगा उनमें मुर्शिदाबाद शामिल है, जहां सबसे ज्यादा 175 बूथ हैं, उसके बाद मालदा में 10 बूथ हैं। नादिया में 89 बूथों पर दोबारा वोटिंग कराई जाएगी, वहीं, कूच बिहार में 53, उत्तर 24 परगना में 46, उत्तर दिनाजपुर में 42, दक्षिण 24 परगना में 36, पूर्व मेदिनीपुर में 31 और हुगली में 29 बूथ शामिल हैं। अधिकारी की तरफ से कहा गया था कि दार्जिलिंग, झाड़ग्राम और कलिम्पोंग जिलों में दोबारा से वोटिंग नहीं कराई जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS