Bengal Panchayat Election: कूचबिहार में TMC के दो गुट आपस में भिड़े, एक की मौत, पांच घायल

Bengal Panchayat Election: पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले के गीतलदाहा गांव में तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों में झड़प हो गई। इसमें पांच लोगों को गोली लगी है और एक कार्यकर्ता की मौत हो गई है। बता दें कि कूचबिहार जिले में ममता बनर्जी ने रैली की थी। इस गोलीबारी की घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल पैदा हो गया है। पश्चिम बंगाल में 8 जुलाई को पंचायत चुनाव के लिए मतदान होना है। इससे पहले नामांकन के दौरान भी राज्य में भारी हिंसा की खबरें सामने आई थीं। इन हिंसक घटनाओं में अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है।
West Bengal | A clash broke out between two groups in Gitaldaha, Cooch Behar this morning. As per info, 5 people have received bullet injuries, of which one Babu Hoque has died. The situation is peaceful. Police present on the spot: Sumit Kumar SP, Cooch Behar pic.twitter.com/Zxb9rAmOdq
— ANI (@ANI) June 27, 2023
मौक पर पुलिस मौजूद
इस गोलीबारी की घटना में पांच लोग घायल हो गए और एक की मौत हो गई। उसकी पहचान बाबू हक के रूप में हुई है। यह इलाका इंटरनेशनल सीमा के बेहद नजदीक है। यहां पर पहुंचने का साधन सिर्फ नाव है। हालांकि, पुलिस इलाके में पहुंच गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि गोलीबारी की घटना में स्थानीय नेताओं द्वारा बांग्लादेशी अपराधियों का इस्तेमाल किया गया हो।
Also Read: पश्चिम बंगाल में Panchayat Election से पहले बवाल जारी, 24 परगना में बमबाजी से दहशत
मुर्शिदाबाद में भी भड़की थी हिंसा
बता दें कि इससे पहले सोमवार को पंचायत चुनाव के प्रचार के दौरान ही मुर्शिदाबाद जिले में भी हिंसा की जानकारी सामने आई थी। यहां के डोमकोल क्षेत्र में चुनाव के प्रचार के दौरान टीएमसी और सीपीआईएम के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हो गई थी। इस दौरान स्थानीय लोगों ने बताया कि सीपीआईएम के प्रत्याशी इलाके में प्रचार कर रहे थे। इस बीच टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने दावा किया कि विपक्षी दल भीड़ को उग्र कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। इसी के बाद झड़प शुरू हो गई और गोलीबारी भी हुई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS