West Bengal: कांग्रेस Leader की हत्या के बाद मुर्शिदाबाद में तनाव, TMC नेता बंदूक के साथ अरेस्ट

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में पंचायत चुनाव (Panchayat Elections) की तारीख की घोषणा हो चुकी है। पंचायत चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 8 जून शुरू हो चुकी है और 15 जून तक चलेगी। नामांकन के पहले ही दिन मुर्शिदाबाद (Murshidabad) में कांग्रेस के एक नेता (Congress) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके अगले दिन यानी की आज डोमकल (Domkal) क्षेत्र में नामांकन पत्र दाखिल करने को लेकर भी तनाव जारी है। हालांकि, पुलिस ने उपद्रवियों पर लाठीचार्ज कर खदेड़ दिया है, लेकिन तनाव का माहौल अभी बना हुआ है।
टीएमसी नेता बंदूक के साथ अरेस्ट
इसी हंगामे के बीच डोमकल में एक स्थानीय टीएमसी नेता (TMC Leader) बशीर मोल्ला के पास से एक तमंचा बरामद किया गया, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और नजदीकी पुलिस थाने ले जाया गया। डोमकल क्षेत्र में आज जमकर हिंसा हुई। सीपीएम (CPM) के कार्यकर्ताओं द्वारा आरोप लगाया गया कि टीएमसी (TMC) के समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने बीडीओ (BDO) के दफ्तर का भी घेराव किया। पुलिस ने लाठियां बरसाकर बीडीओ के कार्यालय से सबको दूर कर दिया। विपक्षी दल के कार्यकर्ताओं का यह भी आरोप है कि टीएमसी के आश्रय में पल रहे गुंडों के द्वारा उन पर हमला किया गया है।
#WATCH | West Bengal: A TMC leader was arrested in Murshidabad's Domkal after a pistol was recovered from him. The TMC leader has been taken to a nearby police station. pic.twitter.com/1iSs4t4Lxo
— ANI (@ANI) June 10, 2023
बता दें कि एक दिन पहले ही मुर्शिदाबाद (Murshidabad) के खारग्राम में कुछ बदमाशों ने कांग्रेस के स्थानीय नेता फूलचंद शेख को गोली मार दी थी, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया था और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। साथ ही, दो अन्य लोग भी घायल हो गए थे। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं, टीएमसी के द्वारा कहा गया कि इस घटना में उसकी कोई भी भूमिका नहीं है।
Also Read: West Bengal पंचायत चुनाव का ऐलान, 8 जुलाई को मतदान, लोकसभा चुनाव के दृष्टिकोण से अहम
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने दी प्रतिक्रिया
बंगाल में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) ने कहा कि यह साफ संकेत है कि टीएमसी पंचायत चुनाव (Panchayat Election) जीतने के लिए बाहुबल का प्रयोग कर रही है। अगर टीएमसी गोलियों के दम पर चुनाव को जीतना चाहती है, तो बैलेट से चुनाव कराने का क्या फायदा है। चौधरी ने यह भी कहा कि तृणमूल कांग्रेस (TMC) पंचायत चुनाव से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं को डराने-धमकाने की कोशिश कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS